मुख्यपृष्ठनए समाचारअंडरवर्ल्ड का नया हथियार सिग्नल ऐप!..गुर्गों व शूटरों के साथ संपर्क का...

अंडरवर्ल्ड का नया हथियार सिग्नल ऐप!..गुर्गों व शूटरों के साथ संपर्क का गोपनीय साधन…व्हॉट्सऐप-टेलिग्राम से ज्यादा उपयोग कर रहे गैंगस्टर

सामना संवाददाता / मुंबई

अंडरवर्ल्ड सरगना अपने शूटरों से बात करने तथा सुपारी देने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते आए हैं। पुलिस से बचने के लिए गैंगस्टर पहले कोडवर्ड का उपयोग करते थे। कोडवर्ड के जरिए ही हथियार, पैसे और सुपारी पर बात होती थी, ताकि पुलिस को उनकी गतिविधियों की जानकारी न मिल सके। गैंगस्टरों ने अब अपना तरीका बदल दिया है और अपराध की दुनिया में तरक्की करते हुए ‘सिग्नल’ ऐप को अपना नया ‘हथियार’ बना लिया है। इस ऐप के जरिए गैंगस्टर अपने शूटरों से गोपनीय बातें करते हैं और उन्हें मैसेज भेजते हैं। अंडरवर्ल्ड के लिए इस तरह का ऐप काफी गोपनीय व सुरक्षित माना जाने लगा है। इस बात का खुलासा मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी मर्डर में दायर चार्जशीट में किया है।
सिग्नल से किया शूटरों का ब्रेनवाश!..बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दायर चार्जशीट से खुलासा

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है, जिसमें पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अपने शूटरों के साथ बात करने के लिए सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करता था। क्राइम ब्रांच पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई ने सिग्नल ऐप के जरिए कॉलिंग और मैसेज से बातचीत कर शूटरों का ब्रेनवॉश किया था।
पुलिस का मानना है कि सिग्नल ऐप से की गई बातचीत या मैसेज का पता लगाना मुश्किल होता है इसलिए इन दिनों गैंगस्टर इसका ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। आरोप पत्र में यह भी खुलासा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम देने के लिए अनमोल बिश्नोई ने सिग्नल ऐप द्वारा सबसे ज्यादा शुभम, जीशान अख्तर और आकाशदीप गिल से बात की थी। पुलिस के मुताबिक, सिग्नल ऐप से बातचीत करते वक्त शूटर अनमोल को ‘भाऊ’ कहते थे।
मैसेज-कॉलिंग सुरक्षित
१) इसमें मैसेज और कॉलिंग सुरक्षित रहती है।
२) सिग्नल ऐप में यूजर का डेटा क्लाउड सर्वर में नहीं आता, बल्कि फोन में सेव रहता है।
३) सिग्नल ऐप में एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का इस्तेमाल होता है।
४) इसमें किसी को अपने से संपर्क करने से रोकने की सुविधा है।
५) सिग्नल ऐप में ग्रुप बनाए जा सकते हैं।
६) यह एक मैसेजिंग ऐप है, जिसके जरिए टैक्स्ट मैसेज, फोटो, ऑडियो, वीडियोकॉल जैसे मैसेज भेजे और पाए जा सकते हैं, इसमें सब कुछ सुरक्षित रहता है।

अन्य समाचार