मुख्यपृष्ठनए समाचारबाप्पा को जमकर चढ़ाओ प्रसाद ... मोदक पर नहीं पड़ी महंगाई की...

बाप्पा को जमकर चढ़ाओ प्रसाद … मोदक पर नहीं पड़ी महंगाई की मार!

सामना संवाददाता / मुंबई
सब्जियों के दाम जहां आसमान छू रहे हैं, वहीं बाप्पा के पसंदीदा मिष्ठान मोदक पर महंगाई का कोई असर नहीं पड़ा है। इस साल गुड़, चीनी, चावल का आटा जैसी आवश्यक सामग्री के दाम स्थिर रहने से साफ है कि तैयार मोदक के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस साल छोटे साइज के मोदक की कीमत २५ रुपए प्रति पीस है, जबकि बड़े साइज के मोदक की कीमत ३० से ३५ रुपए प्रति पीस है। हालांकि, कीमत अलग-अलग शहरों में थोड़ी बहुत भिन्न हो सकती है। लेकिन आकार के आधार पर इसे २५ से ४० रुपए में बेचा जाता है। मोदक तैयार करने वाली महिला बचत गटों ने बताया कि सामग्री की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं होने के कारण दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। इसलिए इस साल भक्तों की ओर से मांग दोगुनी हो गई है।
२०० करोड़ रुपए का
दादर फूल मार्केट
गणेशोत्सव के लिए मुंबई नगरी पूरी तरह सज चुकी है। भक्त अपने प्यारे बाप्पा को रंग-बिरंगे फूलों से सजाने के लिए दादर के फूल मार्केट में उमड़ रहे हैं। दादर के पूरे बाजार में बुधवार से ही भीड़ है, जो शुक्रवार को भी रही। व्यापारियों का कहना है कि शुक्रवार को दादर के फूल मार्केट में पैर रखने की जगह नहीं थी। इसके साथ ही अगले दस दिनों तक मार्केट में तेजी रहेगी। अनुमान है कि अगले दस दिनों में दादर के फूल मार्केट का कारोबार २०० करोड़ हो जाएगा।
बता दें कि दादर के फूल मार्केट में हर दिन १०० से १५० ट्रक और १५० से २०० पिकअप वैन आती हैं। यहां आम दिनों में ३०० से ज्यादा गाड़ियां आती हैं।

गणपति के आगमन पर जोरदार होगी बारिश
पिछले दो दिनों से मुंबई शहर और उपनगरों में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि भगवान गणेश के आगमन समारोह के दौरान बारिश होगी। शनिवार से सोमवार तक मुंबई, ठाणे, रायगड और पालघर जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

अन्य समाचार