मुख्यपृष्ठनए समाचार५० हजार में बच्‍चा खरीदने का ऑफर : पिता के इनकार पर...

५० हजार में बच्‍चा खरीदने का ऑफर : पिता के इनकार पर किया अपहरण

सामना संवाददाता / देवरिया

यूपी के देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात मां-बाप के पास सो रहे पांच साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए १० घंटे के अंदर शुक्रवार की शाम बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। अपहर्ता ने दो दिन पहले ५० हजार रुपए में बच्चा बेचने की पेशकश उसके पिता से की थी। उसने इनकार किया तो अपहरण कर लिया। अपहर्ता बच्चे को बेचना चाहता था। सुरौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया कुटी गांव का राजेंद्र राजभर अपने परिवार के साथ हरैया चौराहे पर एक कटरे में रहता है। वह मजदूर है। खाना खाने के बाद राजेंद्र अपने बेटे अजीत राजभर (५) के साथ दुकान के बाहर सोया हुआ था। रात में बच्चे का किसी ने अपहरण कर लिया। कुछ देर बाद राजेंद्र की आंख खुली तो बेटा पास में नहीं था। कुछ दूरी पर सो रही पत्नी और दूसरे बेटे के पास देखने गया तो अजीत वहां भी नहीं था। यह देख पति-पत्नी बदहवास होकर रोने लगे। पिता राजेंद्र का आरोप है कि दो दिन पहले बहोरवा के रहनेवाले रोशन विश्‍वकर्मा ने बेटे अजीत को ५० हजार रुपए में खरीदने की पेशकश की थी। उसका कहना था कि तुम गरीबी में बच्‍चा पाल नहीं सकते, ५० हजार ले लो और हम बच्‍चे को एक अच्‍छे परिवार में भेज देंगे।

अन्य समाचार