बॉलीवुड के पॉपुलर कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा के घर जल्द ही नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद ऋचा ने अली संग कई बार एक साथ पब्लिकली अपीयरेंस दी हैं। वहीं बीते दिन भी `क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड २०२४’ के मौके पर प्रेग्नेंट ऋचा पति अली संग स्टाइलिश अंदाज में पहुंचांr। अवार्ड नाइट के लिए ऋचा ने ट्रेडिशनल लुक वैâरी किया था। एक्ट्रेस व्हाइट कलर की एम्ब्राइडरी वाले ब्लू सूट में बला की खूबसूरत दिखीं। उन्होंने इसके साथ मैचिंग दुपट्टा भी लिया हुआ था। ऋचा चड्ढा ने ग्लॉसी मेकअप किया हुआ था। हेयरस्टाइल की बात करें तो ऋचा ने बालों का बन बनाया था, जिस पर व्हाइट गजरा लगाया था। एक्ट्रेस इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी दिख रहा था।