मुख्यपृष्ठग्लैमरअरे रे रे...फिसल गई

अरे रे रे…फिसल गई

बॉलीवुड में गिरना, फिसलना और फिर संभालना कोई नई बात नहीं है। हम यहां किसी के हुस्न वगैरह पर फिसलने की बात नहीं कर रहे, बल्कि हाई हील पहनकर फिसलने की बात कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में अरबाज खान की पत्नी शूरा खान फिसल गर्इं। सोहेल खान के बेटे का जन्मदिन था और उसमें शामिल होने के लिए अरबाज अपनी पत्नी शूरा के साथ वहां पहुंचे थे। फोटोग्राफी आदि का दौर चल रहा था, तभी अचानक शूरा फिसल गर्इं। असल में यह कुसूर उनकी हाई हील का था। खैर, इससे पहले कि शूरा जमीदोज होतीं अरबाज ने उन्हें थामकर गिरने नहीं दिया। जाहिर है सोशल मीडिया पर इस क्लिप के आने के बाद अब यूजर्स अपने मजेदार कमेंट्स से खान दंपति को नवाज रहे हैं।

अन्य समाचार