मुख्यपृष्ठग्लैमरओ...तेरी, गाउन है या रजाई!

ओ…तेरी, गाउन है या रजाई!

फोटो देखकर चौंकना मत! इस तस्वीर में अभिनेत्री ने गाउन ही पहनी है, कोई रजाई नहीं ओढ़ रखी है। हां… शायद इसे देखकर आप थोड़े शॉक्ड जरूर हुए होंगे, लेकिन पैâशन है…भला कर भी क्या सकते हैं? तो बता दें ये हैं एक्ट्रेस और सिंगर दीप्ति साधवानी। `तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आपने इन्हें देखा होगा। इवेंट के पहले दिन हालांकि, कई एक्ट्रेसेस ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया लेकिन दीप्ति ने तो कान्स फेस्टिवल के रेड कार्पेट को अपने ड्रेस से पूरा ऑरेन्ज ही कर दिया था। कान्स में यह उनका भले ही डेब्यू था, लेकिन कॉन्फिडेंस भरपूर था। दरअसल, ये अपनी फिल्म `दि सेकंड एक्ट’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं। दीप्ति की इस ड्रेस ने माहौल न केवल
ऑरेंजमय कर दिया, बल्कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक का सबसे लॉन्ग टेल गाउन पहनकर एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पोस्ट में दी है। दीप्ति का गाउन डिजाइनर आंचल डे ने तैयार किया था। वहीं इस खूबसूरत ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कानों में हैंगिंग डायमंड ईयररिंग्स और हाथ में एक ब्रेसलेट पहना था। ऑरेंज शेड के साथ डार्क आई मेकअप में दीप्ति बहुत सुंदर दिख रही थीं। दीप्ति की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं।

अन्य समाचार