मुख्यपृष्ठअपराधरील वाले शूटर शिवम का रियल कबूलनामा ...पुणे के एक और नेता...

रील वाले शूटर शिवम का रियल कबूलनामा …पुणे के एक और नेता की हत्या की थी साजिश! …सिद्दीकी हत्याकांड विफल होने पर रेडी था प्लान बी

सामना संवाददाता / मुंबई
अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी शिवकुमार से मुंबई और उत्तर प्रदेश पुलिस पूछताछ कर रही हैं। इस पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकानेवाले खुलासे किए हैं। शिवकुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कहने पर १० लाख रुपए के लिए बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी। बिश्नोई गैंग ने शिवकुमार को १० लाख के अलावा हर महीने कुछ रकम देने का भी वादा किया था। जब शिवकुमार को यूपी पुलिस ने पकड़ा तो वह नेपाल भागने की फिराक में था। उसने पुलिस को बताया कि हत्या के लिए शुभम लोनकर और यासीन अख्तर ने सभी शूटरों को हथियार, कारतूस, सिम कार्ड और मोबाइल फोन दिए थे। पुुलिस को उसने बताया कि सिद्दीकी पर हत्या का प्रयास विफल होने पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने प्लान बी तैयार किया था, जिसमें पुणे के एक अन्य नेता की हत्या की साजिश रची गई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा है कि यह मामला बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच के दौरान सामने आया। क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पुणे में एक नेता की हत्या की साजिश रच रहा था और वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी प्लान बी में शामिल शूटरों को दी गई थी।
गौरतलब है कि अनमोल बिश्नोई के कहने पर उसने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम दिया। वह शुभम लोनकर की मदद से अनमोल के संपर्क में आया। शिवकुमार और आरोपी धर्मराज कश्यप एक ही गांव के हैं और पुणे में स्व्रैâप डीलर के रूप में काम करते थे। पुणे में दोनों की दुकानें अगल-बगल थीं। शुभम लोनकर पहले लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता था। पुलिस के मुताबिक, सिद्दीकी की हत्या के बाद शिवकुमार मुंबई से पुणे लौट आया था। जब मामला बढ़ा तो वह फिर पुणे से झांसी के लिए निकल पड़ा। वहां से वह लखनऊ होते हुए अपने गांव बहराईच चले गए।

अन्य समाचार