मुख्यपृष्ठखेल१९ गेंदों में ओमान का काम तमाम... इंग्लैंड ने ध्वस्त किए सारे...

१९ गेंदों में ओमान का काम तमाम… इंग्लैंड ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड

अरे, ये तो कमाल हो गया। इंग्लैंड ने तो वर्ल्डकप के सारे रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर दिए। इंग्लैंड ने टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में ओमान पर रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज करते हुए महज १९ गेंदों में ही ओमान का काम तमाम कर दिया। बटलर एंड कंपनी ने ओमान को महज ४७ रन पर समेटा। इस शानदार जीत के साथ ही इंग्लैंड नेट रनरेट के मामले में स्कॉटलैंड से आगे निकल गई है। बता दें कि यह टी-२० वर्ल्डकप के इतिहास में गेंद बाकी रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड मानी जा रही है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था। श्रीलंका ने २०१४ में नीदरलैंड को ९०गेंद बाकी रहते हराया था। इंग्लैंड की टीम अब अपने ग्रुप बी ३ अंक लेकर तीसरे नंबर पर आ गई है। इंग्लैंड से ज्यादा अंक ऑस्ट्रेलिया (६) और स्कॉटलैंड (५) के ही हैं। नामीबिया २ अंक के साथ चौथे नंबर पर है। ओमान (०) की टीम अपने चारों मैच हार गई और पॉइंट टेबल में उसका खाता भी नहीं खुला। इंग्लैंड के लिए इस मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन लेग स्पिनर आदिल राशिद ने किया। उन्होंने ४ ओवर के अपने स्पेल में ११ रन देकर ४ विकेट झटके। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

अन्य समाचार