मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का टूटेगा सभी रिकॉर्ड...मंदिर...

महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का टूटेगा सभी रिकॉर्ड…मंदिर प्रशासन द्वारा भक्तों के लिए किए जाएंगे खास इंतजाम…32 घंटे दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ

उमेश गुप्ता / वाराणसी

श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है, अनुष्ठान भी शुरू हो चुका है। इस बार परिसर में महाकुंभ की महाशिवरात्रि थीम पर आधारित उत्सव जैसा माहौल होगा। इस संदर्भ में काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी काशी विश्वनाथ मंदिर में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। इस बार प्रयागराज महाकुंभ का भी अवसर है, इसलिए 26 फरवरी को महाकुंभ की महाशिवरात्रि जैसा उत्सव परिसर में होगा। महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि पर्व पर तकरीबन 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की धूप से छाव, मेडिकल सुविधा, पानी, सुलभ दर्शन को लेकर हमेशा की तरह तैयारी पूरी हैं। इसके अलावा प्रयागराज कुंभ से आने वाले साधु नागा लोग के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर प्रवेश के दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा। तकरीबन 3 से 4 घंटे तक की इस अवधि में सिर्फ साधु नागा संत ही मंदिर में प्रवेश करेंगे।
वहीं उन्होंने कहा दर्शन के बाद सामान्य रूप से आम श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश हो सकेगा। इसके साथ ही महाशिवरात्रि पर्व के दौरान 32 घंटे तक अनवरत बाबा काशी विश्वनाथ का कपाट खुला रहेगा। इस दिन परिसर में स्थित सभी विग्रह का महारुद्राभिषेक होगा। मंदिर प्रशासन की तरफ से विश्व भूषण मिश्रा ने दिव्यांगजनों और बच्चों से अपील करते हुए कहा कि महाकुंभ के अवसर को ध्यान में रखते हुए इस बार भारी संख्या में श्रद्धालुओं के महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने का अनुमान है। इसलिए अगर संभव हो तो काशी विश्वनाथ धाम के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन करें। इसके अलावा आने वाले आम श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा है कि अवसर बहुत बड़ा है। इसलिए आपको लाइन में 5 से 6 घंटे भी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने में लग सकते हैं, भारी भीड़ होगी। इसलिए खाली पेट दर्शन करने के लिए न पहुंचें, अपने स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता दें।

अन्य समाचार

आशा के पल

प्यार

अनंत पीड़ा