सामना संवाददाता / मुंबई
अमरावती जिले के लिए यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है। इसमें एक तरफ धनबल और दूसरी तरफ जनबल है। जिन्हें हमने २०१९ में चुना, उन्होंने गद्दारी की। वे गद्दार फिर से चुनाव में खड़े हुए हैं। इन शब्दों में यशोमति ठाकुर ने नवनीत राणा पर तंज कसते हुए विश्वास जताया कि अमरावती से महाविकास आघाड़ी का उम्मीदवार ही चुना जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल महाराष्ट्र में आठ संसदीय सीटों पर मतदान हुआ। यहां भाजपा की नवनीत राणा और कांग्रेस के बलवंत वानख़ेडे के बीच सीधा मुकाबला है। इसके साथ ही विधायक बच्चू कडू ने प्रहार से दिनेश बूब को मैदान में उतारा है। कल पड़े वोटिंग में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों की लाइन लग गई थी। आम लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी कतार में खड़े होकर मताधिकार का उपयोग किया।
महाराष्ट्र में जीतेंगे ३५ से अधिक सीटें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा कि किसानी के लिए जरूरी वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। कृषि उपज को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है इसलिए किसान परेशान हो गए हैं। दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से सरकारी कंपनियों और संस्थाओं को बेचने का सत्र शुरू है। देश में महिलाएं असुरक्षित हैं। इसका असर चुनाव पर पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि महाविकास आघाड़ी में एकता की तस्वीर दिखाई दे रही है इसलिए महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी ३५ से अधिक सीटें जीतेगी।