मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना पक्षप्रमुख के जन्मदिवस पर शिवसैनिकों ने दिया युवाओं को नशा से...

शिवसेना पक्षप्रमुख के जन्मदिवस पर शिवसैनिकों ने दिया युवाओं को नशा से दूर रहने का संदेश

-गरीब व जरूरतमंद में खाने के पैकेट वितरित कर मनाया गया जन्मदिवस

सामना संवाददाता / जम्मू

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने आज शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस पर एक पोस्टर जारी कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया तथा गरीब व जरूरतमंद लोगों में खाना बांटा।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने नशे को नाश का द्वार बताते हुए एक पोस्टर जारी कर युवाओं को इससे दूर रहने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति को ही नहीं, उसके परिवार, समाज व पूरे राष्ट्र को नुकसान पहुंचाता है। साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नशीले पदार्थों की तस्करी व नशे की लत के आंकड़े रोंगटे खड़े करने वाले हैं। पिछले तीन वर्षों में ड्रग्स के इस्तेमाल में 1,500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की कुल 13 मिलियन आबादी में से अनुमानतः 10 लाख लोग नशे की लत के शिकार हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर नशे का गढ़ बनता जा रहा है। यहां करीब 6 लाख युवा नशेड़ी हैं, जिनमें से 90 फीसदी 17-33 आयु वर्ग के हैं।
उन्होंने कहा कि युवा हमारे राष्ट्र की शक्ति हैं। जिस देश का युवा स्वस्थ होता है, उस देश को विश्व गुरु बनने व तरक्की की राह पर बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। इस मौके पर गरीब व  असहाय लोगों में खानें के पैकेट वितरित किए गए। शिवसैनिकों ने अपने पक्षप्रमुख के बेहतर स्वास्थ्य व लम्बी आयु की कामना की। इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, अध्यक्ष कामगार विंग राज सिंह, उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, संजीव कोहली, पवन सिंह उपस्थित थे।

अन्य समाचार