मुख्यपृष्ठनए समाचार2025 साल के पहले दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य देवालयों...

2025 साल के पहले दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य देवालयों में भक्तों का उमड़ा हुजूम…लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा की आरती में हुए शामिल

उमेश गुप्ता / वाराणसी

धर्म की नगरी वाराणसी में नव वर्ष के पहले दिन की शुरुआत लोगों ने मंदिरों में दर्शन-पूजन से की। इस मौके पर देवाधिदेव महादेव का दर्शन करने के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दरबार में भोर से ही भीड़ उमड़ी हुई है। कुछ ऐसा ही हाल शहर के काल भैरव, संकटमोचन व दुर्गाकुंड के साथ देवालयों का भी है। लोग मंदिर में भगवान के दर्शन करने और नए साल में तरक्की और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करने के लिए पहुंच रहे हैं।
साल के अंतिम दिन ही 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। दूसरी ओर साल के पहले दिन गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सर्द हवाओं के बीच गलियों, घाट और मार्गों पर कतार लगाकर श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन-पूजन कर रहे हैं।
बता दें कि काशी विश्व नाथ मंदिर प्रशासन ने इस नए वर्ष में दर्शन-पूजन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है। अगले आदेश तक काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव भक्तों के स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी। इसके अलावा जो बैरिकेडिंग व्यवस्था सावन मास एवं महाशिवरात्रि पर की जाती है, वही इंतजाम अभी किए गए हैं।
मंदिर के बाहर युवाओं की भीड़ काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। वह सभी अपने दिन की शुरुआत भगवान का आशीर्वाद लेकर कर रहे हैं। वहीं वाराणसी के गंगा घाट पर भक्ति का माहौल है। नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट सहित सभी प्रमुख घाटों पर खूब भीड़ रही। नाविक भजन बजा रहे हैं। काशी पहुंचे युवाओं ने कहा कि हमने आज बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। मां गंगा में स्नान किया और हमने प्रार्थना किया है कि हमारा जीवन नए साल में सुखकारी हो।
दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक महा आरती में आज साल के पहले दिन लगभग एक लाख पचास हजार की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा की आरती के साक्षी बने।

अन्य समाचार