उमेश गुप्ता / वाराणसी
वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को होली की रात एक युवक की मामूली कहासुनी के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात डीएवी कॉलेज के पास हुई, जहां हमलावरों ने पहले पीड़ित से मारपीट की और फिर पिस्तौल से उसके सीने में गोली दाग दी।
हमलावरों ने हत्या के बाद हवाई फायरिंग कर मौके पर अफरा-तफरी मचा दी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां करीब चार घंटे तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान दिलजीत (33) के रूप में हुई, जो जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसनगंज का रहने वाला था। वह दोस्तों से मिलने के लिए निकला था, लेकिन डीएवी कॉलेज के पास किसी युवक से उसकी बहस हो गई। झगड़ा इतना बढ़ा कि हमलावर ने कमर से पिस्तौल निकालकर दिलजीत के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर ने वहां से भागने से पहले एक और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई और बाइक से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने कहा कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।