सामना संवाददाता / भिवंडी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट व मनपा प्रशासन द्वारा शहर के कई हिस्सों में वृक्षारोपण किया गया। स्थानीय बंजारपट्टी नाका पर स्थित आरिफ गार्डन व स्थानीय साईं नगर में स्थित रामकृष्ण गौशाला प्रांगण में मनपा प्रशासक व आयुक्त अजय वैद्य के हाथों से वक्षारोपण किया गया।
कामतघर इलाके गायत्री परिवार आश्रम में उपस्थित गायत्री परिवार की महिलाओं वा बच्चों ने वृक्षों का पूजन कर सैकड़ों वृक्ष को लगाया। इसी तरफ आरिफ गार्डन में मनपा अधिकारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भिवंडी मनपा आयुक्त अजय वैद्य देने कहा कि वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। पर्यावरण के असंतुलन के कारण इस वर्ष विशेष गर्मी देखी जा रही है, जिसके कारण नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इसका एक ही उपाय है कि हम सब वृक्षारोपण का संकल्प लेकर पर्यावरण को संतुलित करें। मनपा की तरफ से बड़े पैमाने पर तरह-तरह के वृक्षों को लगाने का कार्यक्रम वृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है। इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे सोमदेव पटैया, उत्तर भारतीय समाज भिवंडी के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इसके अलावा मनपा वृक्षारोपण विभाग के प्रमुख सुदाम जाधव, संस्था समन्वयक उपेंद्र जोशी, व्यवस्थापक पी डी यादव, दिनकर सिंह, नीरज गुप्ता, बेचन प्रजापति, ओमकार यादव, उदय फुलपगारे आदि उपस्थित थे।