मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनाशहीद दिवस के अवसर पर...जय जवान

शहीद दिवस के अवसर पर…जय जवान

जय जवान हे कीर्ति विनायक
शौर्य शक्ति के तुम परिचायक
भक्ति भाव संग तुम लड़ जाते
रण में बहादुरी दिखलाते
जब जब संकट जन पर आई
सब तज तुमने जान बचायी
राष्ट्र संघ ने जब ही पुकारा
सुरसा बदन पैठि विस्तारा
नाथ भगत सम तुम हो भाई
तेजगुरु अशफाक मिताई
चंद्रशेखर सह तुम बलिदानी
ऐसी तुमरी कीर्ति पुरानी
दुश्मन जब भी खड़ा दुआरे
सब सुख छोड़ जाय संहारे
जान हथेली पर धर धाए
सगरे जन की जान बचाये
मातृभूमि की शान हो प्यारे
भारत मां की जान हो प्यारे
तव अभिनंदन हे सुखकारी
सदा रखो हिरीदय में यारी।
-अनुराधा सिंह “बावरी”

देश न भूले भगत को

तन-मन अर्पित कर चला, रक्षा में बलिदान।
इतिहासों में गूंजता, आज भगत जय-गान।।
भगत सिंह, सुखदेव क्यों, खो बैठे पहचान?
पूछ रही माँ भारती, बोलो हिंदुस्थान।।
भगत सिंह, आज़ाद ने, फूंका था शंख नाद।
आज़ादी जिनसे मिले, रखो हमेशा याद।।
बोलो सौरभ क्यों नहीं, भारत हो लाचार।
भगत सिंह कोई नहीं, बनने को तैयार।।
भगत सिंह, आजाद से, हो जन्मे जब वीर।
रक्षा करते देश की, डिगे न उनका धीर।।
मरते दम तक हम करें, एक यही फरियाद।
देश न भूले भगत को, याद रहे आज़ाद।।
यौवन जिसने वार दी, मातृभूमि के नाम।
उस सपूत को आज भी, करता जगत प्रणाम।।
भारत माता के हुआ, मन में आज मलाल।
पैदा क्यों होते नहीं, भगत सिंह से लाल।।
रोया सारा व्योम जब, तड़पे सारे देव।
फांसी झूले जब गए, भगत, राज, सुखदेव।।
भगत सिंह, आजाद हो, या हो वीर अनाम।
करें समर्पित हम उन्हें, सौरभ प्रथम प्रणाम।।
-डॉ. सत्यवान सौरभ

अन्य समाचार