अनिल मिश्र/ पटना
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष रंगभरी एकादशी के शुभ अवसर पर फल्गु सेवा समिति के बैनर तले के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी की अध्यक्षता में देवघाट स्थान विष्णुपद पर फल्गु महाआरती का कार्यक्रम संम्पन हुआ। आज एकादशी के शुभ अवसर पर पांच गयापाल केशव पाठक, मानस भईया, रंजन विठ्ठल, अनुराग तैया, श्रीशांत सेन के द्वारा फलगु महाआरती संम्पन किया गया।आज के इस पावन दिवस पर गयाजी मे हजारों की संख्या मे भक्तों का आगमन हुआ , पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन श्री विष्णु लक्ष्मी जी का पूजन, यजन करने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है।
श्री नारायण विष्णुपाद कि कृपा से आज गयाज़ी प्रवास पर आए हुए श्री माधव वैष्णव संप्रदाय उत्तरादिमठाधीश श्री श्री 1008 सत्यात्मक तीर्थ ज़ी महाराज जी इस महाआरती क़े शाक्षी बन आशीर्वाद प्रदान किया।आज की इस महाआरती में फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी,सचिव विनोद लाल मेहरवर समेत समिति के सभी सदस्य मनी लाल बारीक़, फल्गु सेवा समिति के सदस्य गौतम गायब, द्वारिका बाबू बिट्ठल,कमल बारीक़,आशीष कटरियार, अजय कटरियार शशी हल, मुन्नू दुबे ,माधव धोकडी ,गोपी धोकडी , शम्भू गुर्दा , बैजू चौधरी , बाबू गुर्दा ,मुन्ना गुर्दा , जीतू गुर्दा ।इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी छोटू बारीक़ जी एवम गोकूल दुबे जी ने दी। इस फल्गु महाआरती के उपरांत भक्तों के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।