राधेश्याम सिंह / वसई
छोटे बच्चों की मदद से शादी समारोहों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह “कड़िया सासी” के आरोपी को मध्य प्रदेश राज्य के राजगढ़ जिले से विरार के बोलिंज पुलिस स्टेशन के अपराध जांच शाखा की टीम ने गिरफ्तार कर कीमती सामान जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है। यह पूरी कार्रवाई डीसीपी (जोन 3) जयंत बजबले और एसीपी विजय लगारे के मार्गदर्शन में बोलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश कावले और अपराध पुलिस निरीक्षक प्रकाश सावंत के नेतृत्व पुलिस उपनिरीक्षक किरण वंजारी और पुलिस उपनिरीक्षक विष्णु वाघमोडे की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 20 फरवरी 2025 को रात करीब 9.45 बजे विरार पश्चिम में ओल्ड विवा कॉलेज के पीछे के मैदान में, जब शिकायतकर्ता मीनल रामकांत पाटील की बेटी का विवाह समारोह चल रहा था, तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने शादी के स्टेज पर सूटकेस में रखे पैसों का बटुआ (नकद 8 लाख रुपए) और 3 तोला सोने के गहने,जो दूल्हा-दुल्हन को उनके रिश्तेदारों द्वारा उपहार के रूप में दिए गए थे वह चुरा लिए। इस मामले की शिकायत बोलिंज पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता कलम 303(2), 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था।
अपराध जांच शाखा के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपराध स्थल का दौरा किया गया तथा विवाह स्थल के बाहर एवं आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं गोपनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि यह अपराध मध्य प्रदेश राज्य के राजगढ़ जिले के कड़िया, गुलखेड़ी एवं हुलकेड़ी गांव के “कड़िया सासी” नामक अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा किया गया है, जो नाबालिग की मदद से भारत के विभिन्न राज्यों में विवाह समारोहों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है। तत्काल एक टीम को मध्य प्रदेश राज्य के राजगढ़ जिले के बोड़ा पुलिस स्टेशन के लिए रवाना किया गया। स्थानीय पुलिस की मदद से 11 दिनों की लगातार जांच के बाद अपराध के एक आरोपी (सासी), उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में चोरी की गई वस्तुओं में से 7,90,000 रुपये नकद जब्त कर लिए गया है। उक्त अपराध में शामिल और आरोपियों की तलाश की जा रही है और बाकी सामान को जब्त किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैरिज हॉल संचालकों एवं नागरिकों के लिए विशेष निर्देश है कि रिश्तेदारों व मित्रों के यहां शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन को दिए जाने वाले कीमती आभूषण व नकदी चोरी न हो जाए, इसके लिए आप सभी सतर्क रहें।