सामना संवाददाता / भिवंडी
भिवंडी डिप्टी कमिश्नर सर्कल इलाके में ड्रग्स की बिक्री काफी बढ़ रही है। भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर में एमडी ड्रग्स बेचने वाले एक शख्स एजाज अहमद निसार अहमद अंसारी 57 को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 1 लाख 93 हजार 500 रुपये की एमडी ड्रग्स जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक, एजाज शहर के कासिमपुरा रोड पर बाबा होटल के पास निज़ामुदीन कंपाउंड में रहता है। भिवंडी क्राइम ब्रांच टीम को एक गुप्त मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह बिक्री के लिए नशीले पदार्थ एमडी पाउडर का भंडारण कर रहा है। भिवंडी क्राइम ब्रांच ने 11 मार्च की रात औचित पाड़ा स्थित कासिम पुरा कब्रस्तान के पास से एजाज नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जब उसकी तलाशी ली गई, तब उसके पास से 1 लाख 93 हजार 500 रुपए कीमत का एमडी पाउडर मिला। इस मामले में क्राइम ब्रांच के उमेश ठाकुर की शिकायत पर शांति नगर पुलिस स्टेशन में एजाज अंसारी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8 (सी), 22 (सी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।