राधेश्याम सिंह / नालासोपारा
एंटी नारकोटिक्स सेल (मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय) ने नालासोपारा-पूर्व के वसंत नगरी मैदान के पास से एक 35 वर्षीय युवक को एम.डी.ड्रग्स और गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।इस मामले में आरोपी के ऊपर आचोले पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नालासोपारा पूर्व के वसंत नगरी मैदान के पास, एवरेस्ट टॉवर बिल्डिंग के सामने रोड पर एक 35 वर्षीय शख्स को एमडी ड्रग्स और गांजा के साथ पकड़ा। पुलिस ने बताया कि शख्स के पास से 507,2 ग्राम वजन गांजा (कीमत 30,000 रुपए) और 63.4 ग्राम वजन एम.डी.ड्रग्स (कीमत 7,20,000 रुपए) बरामद किया है, जो विक्री करने हेतु लाया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर आचोले पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि,पिछले कई दिनों वसई-विरार शहर में ड्रग्स पकड़ी जा रही है। हाल ही में तुलिंज पुलिस स्टेशन ने ओम नगर क्षेत्र से 80 लाख 40 हजार रूपये एमडी के साथ एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया था। उसके बाद क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने वसई के एवर साइन सिटी क्षेत्र से 11 करोड़ 58 लाख 41 हजार रुपए का एम.डी.ड्रग्स के साथ एक नाईजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया था।