नासिक में किसानों ने किया जबरदस्त आंदोलन
सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्र सरकार के गलत निर्णय से महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देश के किसानों की आर्थिक हालात खराब हुई है, जिसे लेकर किसानों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ दिल्ली में उग्र प्रदर्शन किया था। हालात यह रहे कि पीएम मोदी पंजाब और हरियाणा में रैलियां करने से बचते रहे। वे जहां भी जातें हैं, वहां अक्सर उनके खिलाफ किसान अपनी समस्या लेकर प्रदर्शन करने लगते हैं। महाराष्ट्र में भी यही हुआ। पीएम मोदी के दौरे के दौरान यहां नासिक में प्याज किसानों ने सरकार के फसल निर्यात नीति के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने गले में प्याज की माला पहनकर जोरदार घोषणाबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने एक दिन पहले नासिक जिले से सटे हुए क्षेत्रों से २० से अधिक किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया था। इसके अलावा २५ से ३० लोगों को नोटिस जारी कर सचेत किया गया था। यहां तक कि क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, लेकिन किसानों ने मोदी के खिलाफ पुलिस सुरक्षा के बीच जाकर नारेबाजी की। उधर मुंबई दौरे में भी महिला कांग्रेस नेताओं को भी पीएम मोदी के दौरे के आस-पास पुलिस ने फटकने नहीं दिया।
‘स्वाभिमानी किसान संगठना’ के क्षेत्रीय अध्यक्ष संदीप जगताप ने आरोप लगाया है कि यह सरकार किसानों को जान-बूझकर परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर चीन, पाकिस्तान से नहीं डरते तो हम आम किसानों से क्यों डरते हैं? वे सभा लेते हैं और हम किसानों को उनकी सभा में प्रवेश नहीं दिया गया, फिर उनको सभा लेने का क्या मतलब। जगताप ने कहा कि किसानों का शाप मोदी को लगेगा। प्याज को लेकर जो भेदभाव हुआ है, उससे इस चुनाव में मोदी को आंसू आएंगे।
केंद्र सरकार ने प्याज निर्यात के लिए नियमों में ढील दी, लेकिन महाराष्ट्र को यह राहत काफी देर से दी गई, जिसकी वजह से प्रदेश के प्याज किसानों को काफी नुकसान हुआ। साथ ही इस निर्णय में देरी से बड़ी संख्या में प्याज सड़ गई। नतीजन मोदी के दिंडोरी लोकसभा में दौरे के दौरान नाराज किसानों ने किसान स्वाभिमान संगठना के तहत जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से प्याज निर्यात पर पूरी छूट देने की मांग की। इस आंदोलन होने की खबर पुलिस को दो दिन पहले मिली, जिसके बाद पुलिस ने २० कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिए तो अन्य २५ से ३० किसानों को नोटिस देकर सचेत किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की सभा को देखते हुए पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। नासिक जिले के पिंपलगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके चलते पिंपलगांव कृषि उपज बाजार समिति (पिंपलगांव बाजार समिति) का हेलीपैड का क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया था। क्षेत्र को चारों ओर से पुलिस ने घेर लिया था।