मुख्यपृष्ठनए समाचारसिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को हो रहा है भारतीय अर्थव्यवस्था का फायदा ......

सिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को हो रहा है भारतीय अर्थव्यवस्था का फायदा … बेरोजगारी ने ४५ साल का रिकॉर्ड तोड़ा … राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था पर जताई चिंता

 

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था और देश की जीडीपी का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश की अर्थव्यवस्था तब तक आगे नहीं बढ़ सकती जब तक कुछ गिने-चुने अरबपतियों को इसका लाभ मिल रहा हो। राहुल गांधी ने `एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, `भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे ५.४ फीसदी पर आ गई है। बात साफ है, भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती जब तक इसका फायदा सिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को मिल रहा हो और किसान, मजदूर, मध्यमवर्ग और गरीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हों।’ उन्होंने लिखा, `इन तथ्यों पर एक नजर डालिए, देखिए स्थिति कितनी चिंताजनक है। खुदरा महंगाई दर बढ़कर १४ महीने के उच्चतम स्तर ६.२१ फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस वर्ष आलू और प्याज की कीमत लगभग ५० फीसदी बढ़ गई है। रुपया ८४.५० के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। बेरोजगारी पहले ही ४५ वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

`जब तक कुछ हाथों में ही पैसा रहेगा, तरक्की नहीं हो सकती। भारतीय अर्थव्यवस्था का फायदा सिर्फ और सिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को मिल रहा हो और किसान, मजदूर, मध्यमवर्ग और गरीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हों।’

अन्य समाचार