बैनर पर पहली बार गद्दार शब्द का जिक्र
पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में जाएगी यात्रा
सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में विधानसभा चुनाव बस कुछ ही दिन दूर हैं। चुनाव की इस पृष्ठभूमि में राज्य की सभी पार्टियां जुट गई हैं। इसी क्रम में शरद पवार की पार्टी राकांपा की ‘शिव स्वराज्य यात्रा’ भी कल से शुरू हो गई है। यह यात्रा जुन्नर के लेण्याद्रि से शुरू हुई है। पहले दिन की यात्रा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, सांसद अमोल कोल्हे, विधायक रोहित पवार की मौजूदगी में शुरू हुई। इस यात्रा के मौके पर जुन्नर में बैनर देखे गए हैं, लेकिन एक चीज ने इस बैनर को सबसे अलग बना दिया है। पहली बार शरद पवार की राकांपा ने गद्दार का जिक्र किया गया है। बैनर पर जिक्र किया गया है कि महाराष्ट्र का एक ही नारा, गद्दारों को करेंगे बेसहारा, जो इस समय खूब चर्चा में है।
उल्लेखनीय है कि राकांपा की इस यात्रा के जरिए पहली सभा जुन्नर के लेण्याद्रि में सुबह ११ बजे हुई। उसके बाद आंबेगांव, खेड-आलंदी और आखिरी सभा भोसरी विधानसभा में होगी। अगले दस दिनों तक यह यात्रा पश्चिमी महाराष्ट्र से मराठवाड़ा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। कल अजीत पवार की यात्रा में गुलाबी फीवर दिखाई पड़ा था। यात्रा के लिए इस्तेमाल की गई बस का रंग भी गुलाबी था। इस पर प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने मजाकिया तंज कसते हुए कहा कि हमारी यात्रा सामान्य है। उन्होंने कहा कि हमें किसी खास रंग की जरूरत नहीं है।
क्रेन से गिरते-गिरते बचे
पाटील और कोल्हे
यात्रा के पहले दिन एक बड़ा हादसा टल गया। जुन्नर शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को क्रेन की मदद से हार पहनाया गया। इसके बाद जब क्रेन नीचे आ रही थी, तब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और सांसद अमोल कोल्हे, रोहिणी खडसे और मेहबूब शेख बाल-बाल बच गए। इस हादसे का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।