मुख्यपृष्ठखेलइंडिया को खुली चुनौती

इंडिया को खुली चुनौती

अंग्रेजों ने दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को खुली चेतावनी दी है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल से विशाखापट्टनम में खेला जाना है। ऐसा माना जा रहा है कि यहां की पिच पर हैदराबाद से भी ज्यादा टर्न देखने को मिल सकता है। इसी को लेकर इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बड़ा बयान दिया है। मैकुलम ने कहा कि अगर परिस्थितियां पूरी तरह से स्पिनरों की मुफीद हुर्इं तो उनकी टीम गेंदबाजी विभाग में सभी स्पिनरों के साथ उतरने से पीछे नहीं हटेगी। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में शोएब बशीर को डेब्यू का मौका मिल सकता है। मैकुलम के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड टीम दूसरे टेस्ट में बिना किसी तेज गेंदबाज के उतर सकती है। इससे पहले हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में अंग्रेज सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ उतरे थे। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, `अगर सीरीज के आगे बढ़ने पर विकेट उसी तरह से टर्न लेते रहे जैसा हमने पहले टेस्ट में देखा था तो हम सभी स्पिनरों के साथ खेलने से पीछे नहीं हटेंगे। बशीर हमारे साथ अबू धाबी में कैंप में था और उसने अपने कौशल से हमें प्रभावित किया। वह सहजता से इस ग्रुप का हिस्सा बना गया। कम उम्र और प्रथम श्रेणी में कम अनुभव के बावजूद वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसमें उत्साह की कोई कमी नहीं है।’

अन्य समाचार