मुख्यपृष्ठनए समाचार‘घाती’ सरकार के कामकाजों का विपक्ष करेगा हिसाब ... विधानमंडल सत्र आज...

‘घाती’ सरकार के कामकाजों का विपक्ष करेगा हिसाब … विधानमंडल सत्र आज से

सामना संवाददाता / मुंबई
नीट परीक्षा में गड़बड़ी, राज्य में बढ़े अपराध, हिट एंड रन केस और पुणे में ड्रग्स की खुली बिक्री, मराठा-ओबीसी के बीच टकराव, किसानों में नाराजगी, आलोचना का शिकार बनी ‘घाती’ सरकार ने अब विधानसभा चुनाव से पहले ही फाइलें क्लियर करना शुरू कर दिया है, क्योंकि महाविकास अघाड़ी ने गुरुवार से शुरू हो रहे राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र में शिंदे सरकार को आक्रामक तरीके से घेरने की पुख्ता तैयारी कर दी है। नतीजतन, शिंदे सरकार को यह अंदाजा हो गया है कि यह सत्र उनका आखिरी सत्र होगा।
राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य के मौजूदा हालातों को देखते हुए ‘घाती’ सरकार के दोबारा सत्ता में आने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। २७ जून से शुरू होने वाले सत्र के पहले दिन अनुपूरक मांगें और वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट पेश की जाएगी, जबकि २८ जून को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
घोटालों से घिरी, बढ़े हादसे
इस सत्र में राज्य में हुए घोटालों और दुर्घटनाओं के मुद्दे प्रमुख रहेंगे। कृषि आयुक्तालय में तीन गुना रेट पर कीटनाशक खरीदने वाले घोटाले समेत कई अन्य घोटालों पर सरकार को जवाब देना होगा। डोंबिवली एमआईडीसी में केमिकल कंपनी में आग, नागपुर में चामुंडी विस्फोटक निर्माण कंपनी में विस्फोट और घाटकोपर में होर्डिंग की घटना जैसी विभिन्न दुर्घटनाओं का प्रभाव भी सत्र में दिखाई देगा।
कानून व्यवस्था पर विपक्ष आक्रामक होगा
कानून व्यवस्था पर विपक्ष हमला करेगा। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्षी दल ने शिंदे सरकार की आलोचना की है। नालासोपारा में दिनदहाड़े युवती की हत्या, पुणे में पोर्शे कार के हिट एंड रन का मामला, ससून अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा आरोपियों को बचाने की साजिश, पुणे ड्रग मामला आदि प्रकरण को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा।

अन्य समाचार