विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
अयोध्या परिक्षेत्र के बड़े हाकिमों ने बुधवार को सुल्तानपुर की सुधि ली तो कमोबेश सब ‘चौचक’ पाया। अलबत्ता कमिश्नर और आईजी ने यहां के अफसरान से तहसील और थानावार भूमाफियाओं को चिह्नित करके अभियान चलाने की जरूरत पर जोर दिया है।
बुधवार को अयोध्या परिक्षेत्र के आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीण कुमार व नगर विकास आयुक्त अजयकान्त सैनी ने संयुक्त रूप से सुल्तानपुर का दौरा किया। तीनों मंडलीय अफसरों ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों, राजस्व कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक आदि की मौजूदगी में नगर विकास आयुक्त ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने के कारण टूटी सड़कों की मरम्मत कराने के लिये जलजीवन मिशन के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से उन्होंने यूपी नेडा, उद्यान, विद्युत, कृषि, ग्राम विकास, सिंचाई, चिकित्सा विभाग, दुग्ध विभाग, पर्यटन आदि के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद कमिश्नर दयाल ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि लंबित मुकदमों का निस्तारण प्राथमिकता पर करें। सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में भू-माफियाओं को चिन्हित कर त्वरित कार्यवाही करें। नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर शांति व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये कार्य करें। आईजी कुमार ने कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।