मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रदूषण पर लगाम लगाने का फरमान ‘तंदूर’ लो अंदर!

प्रदूषण पर लगाम लगाने का फरमान ‘तंदूर’ लो अंदर!

सामना संवाददाता / मुंबई

होटलों पर चला मनपा का हंटर
बात नहीं मानी तो लगेगा दंड

पिछले कुछ वर्षों से महानगर मुंबई में प्रदूषण का ग्राफ तेजी बढ़ा है। इसे लेकर मनपा चिंतित हो गई है। अब प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर मनपा ने उन होटलों के लिए एक फरमान जारी किया है, जो होटल के बाहर तंदूर रखते हैं और उस पर खाना पकाते हैं। प्रदूषण पर लगाम लगाने के अभियान के तहत उन होटलों को तंदूर होटल के अंदर लेने को कहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मनपा ने साफ कहा है कि यदि होटलों ने अपना तंदूर अंदर नहीं लिया तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि नियमों का उल्लंघन करने वाले होटलों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे सील करने की कार्रवाई की जाएगी। मनपा ने इस संदर्भ में ‘आहार’ (इंडियन होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन) को एक नोटिस जारी किया है। अतिरिक्त मनपा आयुक्त डॉ. सुधाकर शिंदे ने पुष्टि की है कि मनपा ने ‘आहार’ को नोटिस जारी कर रेस्टोरेंट मालिकों से होटल-रेस्टोरेंट के बाहर तंदूर का इस्तेमाल बंद करने को कहा है। मनपा अधिकारी के अनुसार, प्रदूषण कम करने के दिशा-निर्देशों के तहत मनपा ने होटलों के बाहर तंदूरों पर प्रतिबंध लगाने का पैâसला किया है। नोटिस में कहा गया है कि महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने सभी होटलों व रेस्टोरेंटों के प्रवेश द्वार पर या परिसर के बाहर तंदूर लगाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुपालन और पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में यह नोटिस जारी की गई है। इन निर्देशों का पालन न करने पर मुंबई मनपा दंडात्मक कार्रवाई करेगी। ‘आहार’ संस्था के एक पदाधिकारी ने बताया कि एसोसिएशन को हाल ही में मनपा से तंदूरों के बारे में नोटिस मिली है और हमने अपने सदस्यों को इसके बारे में सूचित कर दिया है। महानगर में प्रदूषण रोकने के लिए मनपा ने निर्माण स्थलों और उद्योगों को दिशा-निर्देशों के पालन के लिए जोर दिया है। हमने होटलों का दौरा करना शुरू कर दिया है। मनपा के एक अधिकारी ने कहा कि अगर इसके बाद भी तंदूर हटाने के मामले में कोई बदलाव नहीं आया तो मामला दर्ज कर उक्त होटल व रेस्तरां को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार