भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर का आज ४१वां जन्मदिन है। जो लोग अभिषेक नायर की कहानी और भारतीय क्रिकेट में उनकी भूमिका को नहीं जानते हैं, वे अक्सर कहते हैं कि एक साधारण-सा प्लेयर आखिर टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच कैसे बन गया? नायर ने २००९ में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने देश के लिए तीन वनडे मैच खेले। हालांकि, उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला, इसलिए उनके नाम कोई रन नहीं है। नायर का कोई विकेट भी नहीं है। उन्होंने सिर्फ १८ गेंद फेंकी थीं, इस दौरान कुल १७ रन दिए थे। पर भले ही नायर इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा नहीं खेल सके, लेकिन घरेलू क्रिकेट के वह दिग्गज खिलाड़ी हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के १०३ मैचों में अभिषेक नायर के नाम ५,७४९ रन और १७३ विकेट हैं, वहीं लिस्ट ए के ९९ मैचों में उनके नाम २,१४५ रन और ७९ विकेट हैं। टी२० क्रिकेट के ९५ मैचों में नायर ने १,२९१ रन बनाए और २७ विकेट हासिल किए। नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।