मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिशोकसभा और जलदान विधि का आयोजन

शोकसभा और जलदान विधि का आयोजन

सामना संवाददाता / मुंबई 

बौद्ध समाज के प्रतिष्ठित सदस्य अमित भागवत मोरे का आकस्मिक निधन २९ मार्च २०२५ को हो गया। उनके परिवार की ओर से जलदान विधि और शोकसभा का आयोजन रविवार, ६ अप्रैल २०२५ को सुबह १०:०० बजे किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में बौद्धाचार्य आयु. राजाराम पाडुरंग जाधव (बौद्धजन सेवा, हरकोल, मुंबई), आयु. रवींद्र मोरे (अध्यक्ष, बौद्धजन पंचायत समिती शाखा क्र. १४५, आम्रपाली महिला मंडल, सिद्धार्थ कॉलनी, वांद्रे पूर्व) और आयु. अरुण कृष्णा तांबे (अध्यक्ष) के अलावा अन्य कई मान्यवरों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

प्रमुख अतिथि के रूप में आदरणीय पुज्य भन्ते लंका नंदजी थेरो (श्रीलंका), आनंद बहुजन बुद्ध विहार, परेल, मुंबई, उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का स्थान सिद्धार्थ कॉलनी, नालंदा इमारत, कार्डिनल स्कूल के पास, वांद्रे (पूर्व), मुंबई – ५१ रहेगा।

समस्त मोरे, नागे, जाधव, मोहिते, पवार परिवार ने सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि वे इस शोकसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कर श्रद्धांजलि अर्पित करें।

अन्य समाचार