मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिविकसित भारत युवा संसद का आयोजन...एचएसएनसी विश्वविद्यालय को मेजबानी रजिस्ट्रेशन शुरू...वीडियो बना...

विकसित भारत युवा संसद का आयोजन…एचएसएनसी विश्वविद्यालय को मेजबानी रजिस्ट्रेशन शुरू…वीडियो बना अपलोड करें युवा

सामना संवाददाता / मुंबई

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से तीन चरणों में युवा प्रतिभागियों को राज्य विधानसभा एवं देश की संसद में विकसित भारत विजन पर बोलने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। मुंबई-पालघर जिले की मेजबानी कर रहे एचएसएनसी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. हेमलता बागला ने बताया कि, विकसित भारत विजन में युवाओं के योगदान की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थी पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर प्रतियोगिता में सहभागिता कर संसद में अपने विचार रख सकते हैं। मुंबई एवं पालघर जिले के 18 वर्ष से 25 वर्ष के सभी युवा (कॉलेज में नामांकित नहीं है, तो भी) इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इस आयोजन में भाग लेने के लिए युवाओं को विकसित भारत से आप क्या समझते हैं विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर मेरा युवा भारत पोर्टल परअपलोड करना होगा। प्रत्येक जिले से 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जो राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेंगे। माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब बढ़कर 16 मार्च निर्धारित है। वहीं 25 मार्च तक वीडियो अपलोड किया जा सकता है।
प्रतिभा प्रदर्शन का बेहतरीन मंच-प्रो. बागला
इस संबंध में कुलपति प्रो. (डॉ.) हेमलता बागला ने कहा कि ‘विकसित भारत युवा संसद’ कार्यक्रम युवाओं के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा। युवाओं को इस के जरिये अपनी वक्तृत्व कला कौशल व प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। यही युवा भविष्य में नेता, पार्षद, विधायक, सांसद एवं मंत्री बनेंगे। इसलिए अपनी तार्किक क्षमता के बूते युवाओं को इस कार्यक्रम में अवश्य सहभागी बनना चाहिए।
चयन प्रक्रिया के तीन चरण
पहले चरण में नौ मार्च तक ऑनलाइन आवेदन ‘माई भारत पोर्टल’ पर एक मिनट का वीडियो अपलोड करना अनिवार्य है। दूसरे चरण में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें प्राप्त वीडियो क्लिपिंग में से 150 प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें तीन मिनट का भाषण देने का अवसर विश्वविद्यालय कैंपस में दिया जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण में जिला स्तर के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी राज्य विधानसभा में अपनी प्रस्तुति देंगे और यहां से चयनित प्रतिभागियों को दिल्ली संसद में बोलने का अवसर मिलेगा।

अन्य समाचार