लोगों को गलतफहमी है कि बॉलीवुड में सिर्फ नायिकाओं के साथ ही कास्टिंग काउच का मामला होता है। कास्टिंग काउच यानी रोल के बदले इनडिसेंट प्रपोजल। यह भी अंग्रेजी हो गई…चलिए हिंदी में ऐसा समझिए कि रोल दिलाने के नाम पर बेड पर घसीटना। अब ‘बिग बॉस-१७’ फेम अभिषेक कुमार को यहां कुछ ऐसे ही अनुभव से गुजरना पड़ा। हाल ही में एक पॉडकास्ट में अभिषेक ने यह खुलासा किया। कुछ साल पहले जब अभिषेक स्ट्रगल कर रहे थे तब उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई, जो समलैंगिक था। उसने अभिषेक को रोल दिलाने के नाम पर तरह-तरह के ख्वाब दिखाए। एक दिन ऑडिशन के बहाने उसने गलत कर डाली। इसके बाद अभिषेक को इतनी ग्लानि हुई कि उनके जी में आत्महत्या का ख्याल तक आ गया था। इसके बाद उन्होंने घर वापस लौटने की सोची और सीधे ट्रेन में जा बैठे। अभिषेक अपने पिता के खिलाफ एक्टर बनने के लिए उनकी मार खाकर मुंबई आए थे। वापसी में उन्होंने ट्रेन से ही मां को सारी बातें फोन पर बताई तो वे रोने लगीं। बोलीं, बेटा जल्दी वापस आ जाओ। फिलहाल, वे उस बुरे दौर से निकल चुके हैं और इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी १४’ की शूटिंग में बिजी हैं।