-नखरे देख फडणवीस ने अधिकारियों पर डाला भार
-१०० दिनों के रोडमैप पर काम करने का निर्देश
सामना संवाददाता /मुंबई
राज्य में सरकार की स्थापना हुए लगभग एक महीना हो गए है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में मंत्रिमंडल का विस्तार भी कर दिया गया। मंत्रिमंडल का विस्तार हुए लगभग २० दिन हो गए हैं। लेकिन उसके बाद भी कई मंत्रियों ने नाराजगी के चलते विभिन्न कारण बताते हुए अबतक चार्ज नहीं लिया है। उधर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने १०० दिन का प्रोग्राम बनाकर टारगेट तय कर दिया है। लेकिन कई मंत्रियों की नाराजगी के चलते हो रही हीला-हवाली ने सीएम देवेंद्र फडणवीस की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में उन्होंने विकल्प तलाशते हुए अब सचिवों पर ही भरोसा करना ज्यादा बेहतर समझा है। सूत्रों की माने तो अपने १०० दिन के रोडमैप को पूरा करने के लिए देवेंद्र फडणवीस अब सचिवों के सहारे हैं।
महायुति सरकार में खींचतान और कुछ मंत्रियों की बदमाशी को देखते हुए मुख्यमंत्री सचिवों की बैठक ले रहे हैं। मंत्रिमंडल के विस्तार के एक दिन पहले ही उन्होंने सचिवों के साथ बैठक की थी। सूत्रों की माने तो सीएम ने पहले ही सचिवों को बता दिया था कि उन्हें सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क में रहना है। जो सीएम कार्यालय से निर्देश होगा, उसी तरह काम करना होगा। उन्होंने सचिवों को यह भी बता दिया कि तुम्हें तुम्हारे विभाग के मंत्रियों से कोई दबाव नहीं आएगा और अगर आया भी तो तुम मुझसे संपर्क कर सकते हो। ऐसे में सीधे संकेत दिया गया है कि अब मंत्रियों के हस्तक्षेप को नजरअंदाज करते हुए सभी सचिव सीएम के दिशा निर्देश पर काम करेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार के लगभग २० दिन हो गए हैं इस बीच ४ से ५ बार सीएम में सचिवों की बैठक ली है। अपना १०० दिन का टारगेट बनाकर सीएम ने सचिवों को काम पर लगने का निर्देश दिया है।