मुख्यपृष्ठनए समाचारहमारा एक ही फोकस 'मछली की आंख'...शरद पवार ने बताया विधानसभा चुनाव...

हमारा एक ही फोकस ‘मछली की आंख’…शरद पवार ने बताया विधानसभा चुनाव का प्लान

-छोटे दल भी बनेंगे सीट शेयरिंग का हिस्सा

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। किसी भी वक्त विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव भी महाविकास आघाड़ी मिलकर लड़ेगी। इस संबंध में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने एक सांकेतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में तीन महीने का समय है। हम वास्तव में इस बीच कड़ी मेहनत कर मविआ को फायदा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र में बदलाव की जरूरत है और लोगों की उस जरूरत को पूरा करना हमारा कर्तव्य है। शरद पवार ने यह भी कहा कि हम उस संबंध में पूरी मेहनत करेंगे।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि अभी हमारा एक ही फोकस है। जैसे अर्जुन का ध्यान मछली की आंख पर था, वैसे ही हम महाविकास आघाड़ी के सभी दलों का ध्यान विधानसभा चुनाव पर है। इस चुनाव का सामना तीनों पार्टियां एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मिलकर करेंगी।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने महाविकास आघाड़ी को अच्छा सहयोग किया। इस चुनाव में सीटों का बंटवारा तीन पार्टियों के बीच हुआ था, लेकिन महाविकास आघाड़ी में लेफ्ट, राइट कम्युनिस्ट, फार्मर्स लेबर पार्टी और अन्य छोटी पार्टियां भी पूरा सहयोग कर रही थीं। लोकसभा चुनाव में उन्हें सीटें नहीं दे पाए, लेकिन विधानसभा चुनाव में इन साथियों के हितों की रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

साथ मिलकर चुनाव लड़ने की कोशिश है। सीट शेयरिंग को लेकर हमारी तीनों पार्टियों के साथ अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है। हम जल्द ही चर्चा करेंगे और सीटें साझा करेंगे। उसके बाद हर पार्टी प्राप्त सीटों पर अपना उम्मीदवार तय करेगी और काम में लग जाएगी।

-शरद पवार, अध्यक्ष- राकांपा (शरदचंद्र पवार)

अन्य समाचार