मुख्यपृष्ठनए समाचारमुक्ति के द्वार संवारने के पक्षधर भाजपा नेता के खिलाफ 'अपने' ही...

मुक्ति के द्वार संवारने के पक्षधर भाजपा नेता के खिलाफ ‘अपने’ ही कर रहे साजिश

दीपक तिवारी / विदिशा

ग्रामों में पक्के शमसान घाट और पक्के पहुंच मार्ग की आजादी के पहले और बाद में आज तक किसी जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, मंत्री ने कभी ध्यान नहीं दिया। गर्मी, बरसात में ग्रामीण जनता की किसी को चिंता नहीं थी, चिंता की तो विदिशा जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी के प्रतिनिधि पति कैलाश रघुवंशी ने। उनकी लोकप्रियता कतिपय भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रही। इसलिए उन्हें विफल करने की साजिश हो रही है। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता विमल प्रकाश तारण ने कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कैलाश रघुवंशी ने विदिशा जिले के प्रत्येक ग्राम में पक्के शमसान स्थल और पक्के पहुंच मार्ग के निर्माण का बीड़ा उठाया।
इसी तरह मूक पशु गौवंश की रक्षा के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में व्यवस्थित गौशालाओं के निर्माण कराने में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन अनुरूप बड़ा कदम उठाया है। विदिशा-रायसेन के 150 ग्रामों की कृषि भूमि की प्यास बुझाने लगभग 68 हजार हेक्टर कृषि भूमि को सिंचित करने, बेतवा नदी का जल स्तर बढे, सालों पुरानी मकोडिया सिंचाई परियोजना को मूर्त रूप देने का बीड़ा उठाया। ये सब जिले के कतिपय जनप्रतिनिधियों को नागवार लगा और उन्हे जिला पंचायत प्रतिनिधि से हटाकर दम लिया और जिला पंचायत अध्यक्ष की लोकप्रियता और ग्रामीण विकास के बढ़ते कदम को रोकने उनकी पत्नी को हटाने का भी षड्यंत्र रचा जा रहा है।
इस घटना से विदिशा जिले सहित रायसेन जिले की ग्रामीण जनता में भारी रोष है। अब ऐसी परिस्थिति में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा केंद्रीय कृषि विकास एवं ग्रामीण विकास मंत्री क्षेत्रीय सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर ही भरोसा है कि वह इस महत्वाकांक्षी मकोड़िया सिंचाई परियोजना को स्वीकृत कराकर जिले के 150 ग्रामों की कृषि भूमि की प्यास बुझाएंगे।

अन्य समाचार