मुख्यपृष्ठनए समाचारहमारी सिक्योरिटी छीन कर दूसरों को दी जा रही है: अखिलेश यादव  

हमारी सिक्योरिटी छीन कर दूसरों को दी जा रही है: अखिलेश यादव  

सामना संवाददाता / लखनऊ 
लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी रैलियां और जनसभाएं शुरू कर दी हैैं। शनिवार को बिजनौर में आयोजित जनसभा में पहुंचे अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किया है। अखिलेश यादव ने बिजनौर के नहटौर में सपा उम्मीदवार दीपक सैनी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। एक समय में ‘समुद्र मंथन’ हुआ था और यह ‘संविधान मंथन’ का समय है। उन्होंने कहा कि एक तरफ ऐसे लोग हैं, जो संविधान की रक्षा करना चाहते हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं, जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं। यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, ९० प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं। न नौकरी है न रोजगार और ये विश्व गुरु बनने की बात करते हैं। तंज कसते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि प्रदेश में कोई परीक्षा हो पेपर लीक होता ही है। पेपर लीक होने से परीक्षाएं निरस्त हो रही हैं। सपा प्रमुख ने दावा किया कि परीक्षा निरस्त होने से प्रभावित परिवार के हर संसदीय क्षेत्र में लगभग दो लाख वोट होंगे, जो भाजपा को हराएंगे।

अन्य समाचार