मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : बाम्बा की मौत ...टायसन के विजेता को दी...

आउट ऑफ पवेलियन : बाम्बा की मौत …टायसन के विजेता को दी थी चुनौती

अमिताभ श्रीवास्तव

माइक टायसन की जीतों का रिकॉर्ड तोड़ने वाले मुक्केबाजी के विश्व चैंपियन पॉल बाम्बा का ३५ वर्ष की आयु में निधन हो गया, जबकि अभी उन्हें टायसन के विजेता से भिड़ना था। बाम्बा इस वर्ष क्रूजरवेट चैंपियन बने थे और उनका मुकाबला जेक पॉल और टॉमी फ्यूरी से होना तय था। पिछले सप्ताह ही तो बम्बा रोजेलियो मेडिना को हराकर विश्व चैंपियन बने थे।
बाम्बा ने माइक टायसन द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में नॉकआउट के माध्यम से सर्वाधिक १४ जीतों का रिकॉर्ड तोड़ा था और उन्होंने पॉल और फ्यूरी को चुनौती दी थी। वो अपनी लड़ाई के लिए तैयारी भी कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि वो विश्व के इन दिनों के महान मुक्केबाजों को नॉकआउट कर जीत हासिल करेंगे। बाम्बा के करियर में १९-३ का बना हुआ रिकॉर्ड चमक रहा है।
बाम्बा पॉप स्टार एनई-वाईओ के मित्र थे और उनकी प्रबंधन कंपनी के साथ हस्ताक्षर करनेवाले पहले व्यक्ति थे। इस वर्ष बाम्बा ने सितंबर को छोड़कर प्रत्येक माह में एक मुकाबला लड़ा, यानी साल में ऐसे महीने भी आए जिसमें उन्होंने एक से अधिक मुकाबले लड़े।
मुक्केबाज मदीना से जब बाम्बा जीते तो यह जैक पॉल को चुनौती थी। मगर यह चुनौती उनकी मृत्यु के कारण धरी की धरी रह गई। पॉल ने इस महान मुक्केबाज को श्रद्धांजलि अर्पित की। उधर बाम्बा को नवंबर २०२२ में फ्यूरी से मुकाबला करना था, लेकिन वजन में मतभेद के कारण यह मुकाबला रद्द कर दिया गया था। जब इस वर्ष अपनी अंतिम जीत के बाद उन्होंने पॉल को लड़ाई के लिए चुनौती दी थी तो फ्यूरी से भी लड़ने की बात कही थी। अचानक उनकी मौत से पूरा मुक्केबाजी जगत स्तब्ध है।
स्की स्टार का फूट गया सिर
खेल जगत में वर्ष के अंतिम दिनों में जैसी घटनाएं घट रही हैं वे सचमुच चौंकाने वाली हैं। अब देखिए न, पिछले तीन दिनों में हिमस्खलन से दो खिलाड़ी मौत के मुंह में चले गए, तो वहीं दूसरी ओर मुक्केबाजी के विश्व विजेता का भी निधन हो गया। अब स्की स्टार साइप्रियन सर्राजिन को लेकर खबर आई है कि सिर में भयानक चोट लगने के बाद एयरलिफ्ट कर उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में ले जाया गया है। यह भयानक दुर्घटना पिछले दिनों ही इटली के बोर्मियो में विश्व कप डाउनहिल रेस के प्रशिक्षण के दौरान हुई।
एक खतरनाक स्टेल्वियो ढलान पर उनका फिसलना और धड़ाम से लुढ़क जाना सबको हैरान कर गया। चिंताजनक बात तो यह भी है कि इस ढलान का उपयोग २०२६ शीतकालीन ओलिंपिक के लिए किया जाना है। प्रâांसीसी स्की महासंघ ने कहा कि ३० वर्षीय सर्राजिन होश में थे, लेकिन उनमें सबड्यूरल हेमेटोमा का निदान किया गया, जिसमें मस्तिष्क के पास रक्तस्राव होता है। प्रâांसीसी स्टार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और निकटतम चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया।
खेल की नियामक संस्था एफआईएस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आगे की जांच के बाद ओलिंपियन का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। उधर एक अन्य दुर्घटना भी हुई, जिसमें पिएत्रो जाजी को भी हेलिकॉप्टर द्वारा अस्पताल ले जाया गया। इतालवी स्की महासंघ ने कहा कि ‘जाजी को दाहिने पैर की टिबिया और फिबुला की हड्डी में प्रैâक्चर हो गया है।’
स्की स्टार को मिलान ले जाया गया, जहां शनिवार को उनकी सर्जरी हुई। स्विस स्कीयर जोसुआ मेटलर भी शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे जिसके बाद उन्हें घुटने की चोट के आगे के परीक्षण के लिए घर वापस ले जाया गया। ये सब क्या हो रहा है, कोई नहीं जान पा रहा है।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार

जीवन जंग