मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवैलियन : बच गया बॉथम!

आउट ऑफ पवैलियन : बच गया बॉथम!


अमिताभ श्रीवास्तव

क्रिकेट जगत की सबसे सनसनीखेज और दुखद दुर्घटना होने से बच गई, वरना एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मगरमच्छों व शार्क मछलियों का शिकार बन जाता। यहां भी वो दोस्त काम आया, जो मैदान पर कभी उसका साथ निभाता था। बात हो रही है ऑस्ट्रेलिया के महान आलराउंडर रहे इयान बॉथम की। क्रिकेट के दिग्गज रहे इयान बॉथम मगरमच्छों से भरी नदी में गिरने के बाद भी बच गए, जब उनके दोस्त व पूर्व क्रिकेटर मर्व ह्यूजेस ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला। खेल के दिनों से ही घनिष्ठ मित्र रहे ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में मछली पकड़ने गए थे। ६८ वर्षीय बॉथम की चप्पल एक रस्सी में फंस गई और वो मगरमच्छों से भरी मोयल नदी में गिर गए। नदी गहरी और पेटू बुल शार्क से भरी हुई है, जो यहां पाए जाने वाले भूखे मगरमच्छों द्वारा छोड़े गए मांस के टुकड़ों को खाती हैं।
कौन नहीं जानता उस मूंछों वाले पूर्व तेज गेंदबाज मर्व को, जो कभी १९८० के दशक के एशेज मुकाबलों में बॉथम के दुश्मन थे। मगर यह मैदान की बात थी, बाहर एक दोस्त की तरह दोनों रहते हैं। जैसे ही ह्युज ने बाथम को गिरते हुए देखा तो वो दौड़कर गए और उन्हें बचाया। बाथम को गिरने के कारण चोटें भी आई हैं। ह्युज ने बॉथम उर्फ बीफी को मगरमच्छों के हमला करने से पहले ही खींच लिया। बाद में उसने मजाक में कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई फिल्म हीरो क्रोकोडाइल डंडी का इंग्लैंड का संस्करण था। उन्होंने कहा, ‘आखिरकार क्रोकोडाइल बीफी बच गया।’ बॉथम ने कहा कि मैं जितनी जल्दी पानी में गया, उससे कहीं ज्यादा जल्दी मैं पानी से बाहर आ गया। कई लोग मुझे देख रहे थे। सौभाग्य से मुझे यह सोचने का समय नहीं मिला कि पानी में क्या है।
बॉथम को २०२० में आजीवन सहकर्मी और ऑस्ट्रेलिया में ब्रिटेन का व्यापार दूत बनाया गया था । वह ६२ वर्षीय ह्यूजेस के साथ चार दिवसीय मछली पकड़ने की यात्रा पर समय बिता रहे थे। वे मछली पकड़ने के इस अभियान के लिए मुख्य जहाज पर शामिल होने के लिए पानी के एक हिस्से को पार कर रहे थे, तभी बॉथम पानी में गिर गए। ऑलराउंडर बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एशेज शृंखलाएं जीतीं और २००७ में उन्हें नाइट की उपाधि दी गई थी।

शास्त्री के बिजनेस में कोहली का हाथ
तो इस बात की एकबार फिर सच्चाई सामने आ गई है कि पूर्व कोच रवि शास्त्री और कोहली में बहुत अच्छे रिश्ते हैं, जो उनके कोच न रहने के बाद भी कायम हैं। इसका उदाहरण है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बड़ा फैसला लेते हुए नई प्रबंध कंपनी के साथ जुड़ने का फैसला किया है और इसका एलान भी कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है। बता दें कि पिछले साल तक विराट कोहली के बिजनेस से जुड़े कामकाज कॉर्नरस्टोन कंपनी कर रही थी, जो कोहली से पिछले करीब एक दशक से भी ज्यादा समय से जुड़ी थी। विराट ने पिछले साल इस कंपनी से अलग होने का फैसला किया था।
इस कंपनी के डायरेक्टर कोहली के पूर्व फ्रेंड बंटी साजदेह हैं, जिनका रिश्ता भारतीय कप्तान रोहित कोहली की पत्नी रितिका साजदेह के भी साथ है। कोहली ने अपने फंड के कुप्रबंधन की खबरों के बाद कॉर्नरस्टोन कंपनी से अलग होने का पैâसला किया। अब विराट के तमाम व्यापारिक कामकाज स्पोर्टिंग बियॉन्ड कंपनी संभालेगी, जिसके मालिक पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री हैं। कोहली ने इसका एलान इंस्टाग्राम पर करते हुए लिखा, ‘मैं स्पोर्टिंग बियॉन्ड के साथ नई शुरुआत करने की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। यह मेरी नई टीम है, जो पिछले कुछ समय से मेरे साथ काम कर रही है। स्पोर्टिंग बियॉन्ड मेरे लक्ष्य, पारदर्शिता को लेकर मेरा मूल्य, ईमानदारी और खेल के प्रति प्यार को साझा करती है। यह कंपनी मेरे लिए नए अध्याय को खोलती है और मैं अपनी नई टीम के साथ साझेदारी करने की ओर देख रहा हूं। यह कंपनी अब मेरे साथ मिलाकर सभी व्यापारिक हितों पर काम करेगी।’

अन्य समाचार