अमिताभ श्रीवास्तव
इश्क आदमी को निकम्मा कर देता है। अब देखिए न फुटबॉलर की आंखें मिस प्रâांस, जो अब मिस यूनिवर्स में हिस्सा लेनेवाली हैं, से क्या भिड़ी मैदान पर गोल करना ही भूल गया। दोनों डेटिंग कर रहे हैं, मगर खेल की सेटिंग बिगड़ गई है। जी हां, हैरी केन के बायर्न म्यूनिख टीम के साथी मैथिस टेल मिस यूनिवर्स उम्मीदवार के साथ डेटिंग कर रहे हैं।
१९ वर्षीय मैथिस टेल बुंडेसलिगा दिग्गजों में से एक सबसे होनहार युवा खिलाड़ियों में से एक हैं और ऐसा माना जा रहा है कि टेल अब प्रâांसीसी सुंदरी इंदिरा अम्पियोट के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा है, किंतु जर्मन आउटलेट बिल्ड ने खबर दी है कि दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी है। २० वर्षीय इंदिरा को २०२३ में मिस प्रâांस का ताज पहनाया गया था और वह इस महीने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में १३० देशों की महिलाएं भाग लेंगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों को अभी तक सार्वजनिक रूप से एक साथ नहीं देखा गया है। मगर दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को स्नेह भरे संदेश भेजते हैं। टेल ने इस सप्ताह ही बायर्न के लिए खेलते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिस पर इंदिरा ने टिप्पणी की थी। उन्होंने दिल-आंखों वाली इमोजी पोस्ट की, इससे पहले कि स्टार ने प्यार भरे दिल वाली इमोजी के साथ जवाब दिया। वह नियमित रूप से उसकी पोस्ट पर टिप्पणियां करते हैं, जिससे उनके कथित रोमांस की आग में घी डालने का काम हुआ है। दिलचस्प यह है कि टेल के लिए इस सीजन की शुरुआत बड़ी कठिन रही है और सभी प्रतियोगिताओं में सात बार भाग लेने के बाद भी वह कोई गोल नहीं कर पाए हैं। मिस प्रâांस से डेटिंग के कारण मैदान पर गोल करने की जो सेटिंग होती है, जो तकनीक होती है वो शायद वे भूलने लगे हैं। बहरहाल, अब देखना है कि दोनों का इश्क क्या गुल खिलाता है?
गुस्से की गाज
मैदान पर वो भड़क उठा था। अपने ही कप्तान से इतना गुस्सा हुआ कि मैदान छोड़कर चला गया। क्रिकेट इतिहास में ऐसा बहुत कम देखने को मिला है कि कोई गेंदबाज गुस्से में भड़क गया और अपने कप्तान को ही अपशब्द कहते हुए मैच छोड़कर चला गया। ऐसा क्या हुआ कि वो भड़क उठा? दरअसल, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने क्रिकेट के इतिहास पर अपना काला धब्बा छोड़ दिया। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अपने ही कप्तान साई होप पर भड़क उठे। जी हां, इंग्लैंड की पारी के चौथे ही ओवर में जोसेफ फील्ड प्लेसमेंट से खुश नहीं थे। मगर इसके बाद भी होप ने फील्डिंग चेंज नहीं कि और इससे जोसेफ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फील्डिंग प्लेसमेंट को लेकर कप्तान शाई होप से नाराजगी जताते हुए जोसेफ मैदान से बाहर चले गए। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मैथ्यू फोर्ड ने पारी की शुरुआत में ही विकेट दिला दिया था। जोसेफ जब तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने कप्तान होप से फील्डिंग प्लेसमेंट को लेकर लंबी बातचीत की। ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद ही जोसेफ का पारा चढ़ गया और उन्होंने होप और स्लिप में खड़े फील्डरों पर हाथ उठाकर अपनी नाराजगी जताई। गुस्से में होने के बावजूद जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी जारी रखी और जॉर्डन कॉक्स को अपना शिकार बनाया। १४८ किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद से उन्होंने बल्लेबाज को आउट किया। गेंद इतनी तेज थी कि कॉक्स उसकी लाइन से नहीं हट पाए। विकेट मिलने के बाद भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ। विकेट मिलने के बाद भी जोसेफ ने जश्न नहीं मनाया। उनके चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। ओवर खत्म होते ही अल्जारी जोसेफ मैदान से बाहर चले गए। उनके बाहर जाने की वजह से अगले ओवर में वेस्टइंडीज के १० ही खिलाड़ी मैदान पर थे। जोसेफ के अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए न आने पर सब्स्टीट्यूट फील्डर हेडेन वॉल्श जूनियर मैदान पर आने के लिए तैयार हो गए। हालांकि, ओवर खत्म होने के बाद वह वापस मैदान पर तो आए, लेकिन उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया गया। जोसेफ १२वें ओवर में दोबारा गेंदबाजी के लिए आए।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)