मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : वो कपड़े उतरवाकर पीटता था ...मुक्केबाज ने फिर...

आउट ऑफ पवेलियन : वो कपड़े उतरवाकर पीटता था …मुक्केबाज ने फिर लगाए आरोप

अमिताभ श्रीवास्तव

पारिवारिक क्लेश अच्छे से अच्छे सेलिब्रेटी को जमीन पर ला पटकता है। प्रेम, समर्पण, संबंध सबकुछ जैसे रेत की तरह बिखर जाता है। अब देखिए न, इन दिनों हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा अपने वैवाहिक जीवन से त्रस्त होकर तलाक की बाट जोह रही हैं। स्वीटी ने अपने कबड्डी प्लेयर पति दीपक हुड्डा पर फिर से बड़े आरोप लगाए हैं। पैनिक अटैक की वजह से कुछ दिन हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद जब उन्हें छुट्टी मिली तो स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। स्वीटी बूरा ने कहा कि दीपक हुड्डा पूरी रात कपड़े उतरवाकर मेरे साथ मारपीट करने के साथ ही तकिये से मुंह दबाकर मुक्के मारता था। मारपीट के सबूत मेरे पास हैं। उसने मेरा घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि दीपक हुड्डा उन्हें पांच-पांच दिन तक घर में बंद रखता था। यहां तक कि मेरी गाड़ी और मोबाइल फोन तक उसने अपने कब्जे में ले लिया था। स्वीटी ने कहा कि मेरे पास पेनड्राइव में सबूत हैं, जिसमें वह लड़कों के साथ संबंध बनाता दिख रहा है। यह सबूत मैं कोर्ट में रखूंगी और इस आधार पर दीपक हुड्‌डा से तलाक मांगूंगी। अब मामला किस करवट बैठता है यह वक्त बताएगा, मगर आधुनिक समाज में रिश्ते किस तरह बिगड़ते जा रहे हैं, यह स्पष्ट दिखने लगा है।
धोनी गवां रहे अपने फैंस
यदि यह कहें कि महेंद्र सिंह धोनी अपने फैंस गवां रहे हैं तो गलत नहीं होगा। यह उनकी ख्याति ही थी कि बूढ़े होने के बावजूद आईपीएल खेल रहे धोनी को दर्शकों का एक बड़ा वर्ग उन्हें चाहता है। मैदान पर उतरते ही धोनी-धोनी की आवाज आज भी गूंजती है, मगर खराब प्रदर्शन अब उनकी ख्याति में कालिख पोतने लगा है। यदि ऐसा ही आगे भी होता रहा तो आईपीएल खत्म होते-होते धोनी की ख्याति पताका नीचे उतर जाएगी। अब देखिए न, एक पैâन गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह धोनी के शॉट से उड़ी गेंद पर आंखें जमाए नजर आ रही है। फिर बाउंड्री पर शिमरोन हेटमायर ने एक बेहतरीन कैच लपका और धोनी को ही नहीं आउट किया, बल्कि टीम को भी जीत से दूर कर दिया। संदीप शर्मा की लो फुलटॉस धोनी नहीं संभाल सके। कैच को देखते ही फैन गर्ल गुस्से से दांत पीसती नजर आई। आईपीएल २०२५ के ११वें मैच में लास्ट ओवर थ्रिलर देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में धोनी को एक्शन में देखने के लिए जनसैलाब उमड़ा था। मुकाबला सीएसके पैंâस के लिए पैसा वसूल साबित होनेवाला ही था कि धोनी आउट हो गए, जिसके बाद एक फैन गर्ल का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है। लोग कहते नजर आ रहे हैं कि धोनी को जल्दी संन्यास ले लेना चाहिए। अब धोनी का क्रिकेट खत्म हो गया है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार