मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : बिना खेले कैसे हिट हो गई पोल वॉल्ट...

आउट ऑफ पवेलियन : बिना खेले कैसे हिट हो गई पोल वॉल्ट सुंदरी?

अमिताभ श्रीवास्तव

सुंदरता का अपना कमाल होता है और इसकी वजह से सुर्खियों में बना रहा जा सकता है। सोशल मीडिया है न जो बस हवा पैदा करता है और सारी दुनिया में वो हवा पैâल जाती है। मामला खूबसूरती का हो तो लोग फिर सच्चाई नहीं जानते बस खबर पढ़कर विश्वास कर लेते हैं।
ऐसी ही एक खबर आई थी कि नार्वे की पोल वॉल्ट खिलाड़ी एम्बला मटिल्डे ने पेरिस ओल्ंिपिक में शानदार प्रदर्शन दिखाया। वो दुनिया में छा गई। उसकी तस्वीरे वायरल होने लगीं क्योंकि वो एक खूबसूरत खिलाड़ी थी। पर ये सब सच नहीं, बल्कि झूठ था। झूठ उसकी सुंदरता का नहीं था, बल्कि ओलिंपिक में हिस्सा लेने का था। जो बाद में पकड़ा गया।
दरअसल, पेरिस ओलिंपिक में पूरी दुनिया का ध्यान खींचने वाली नॉर्वे की पोल वॉल्टर एम्बला मटिल्डे नजेर्वे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। हालांकि, जो सच्चाई सामने आई, वह यह थी कि एम्बला ने पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा नहीं लिया था। पता चला कि सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा वीडियो था वह दरअसल स्लोवाकिया में आयोजित यूरोपीय अंडर-१८ चैंपियनशिप का था और जब खूबसूरत एथलीट ने कहा, ‘दरअसल, मैं खुद को बहुत सुंदर नहीं मानती। मुझे मिल रहे ध्यान से मैं हैरान हूं।’ इसके बाद तो नॉर्वे की पोल वॉल्टर एम्बला मटिल्डे नजेरवे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। उन्हें जो प्रसिद्धि मिली है, वह ओलिंपिक से भी अधिक है। हर कोई उनकी एथलेटिक क्षमताओं और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार की प्रशंसा कर रहा है, लेकिन जो सच्चाई सामने आई उसने सभी को चौंका दिया था। क्योंकि नजेर्वे ने पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा नहीं लिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दरअसल स्लोवाकिया में आयोजित यूरोपीय अंडर-१८ चैंपियनशिप का है। इस प्रतियोगिता में नजेर्वे ने पोल वॉल्टिंग में रजत पदक जीता था।

यह सब क्या चल रहा आंटी?
स्टार खिलाड़ी की पत्नी पर क्यों कसा गया तंज?
मामला बड़ा दिलचस्प है। वो अर्जेंटीना का खिलाड़ी है और तुर्की के क्लब से खेलता है। अपनी सुंदर बीवी से दो महीने पहले तलाक लेने की बात पर खूब सुर्खियां बटोरी मगर तलाक लिया नहीं और छिप-छिप कर मिलता रहा। अब जब उसकी बीवी ने सोशल मीडिया पर एक उत्तेजक फोटो पोस्ट कर दिया तो उसके पैंâस खासतौर पर तुर्की के पैंâस भड़क गए और कहने लगे ये सब क्या चल रहा है आंटी?
दरअसल, गैलाटसराय के स्टार खिलाड़ी मौरो इकार्डी ने हाल ही में अपनी पत्नी वांडा नारा को एंटाल्या बनाम गैलाटसराय मैच के बाद अर्ध-नग्न तस्वीरें साझा करते हुए देखा। तो वो दंग रह गया। वांडा नारा ने अपनी ब्रा का आधा हिस्सा नीचे खींचकर और अपने हाथ से अपनी छाती को ढंकने की कोशिश करते हुए पोज दिया, जिसके कारण तुर्की अनुयायियों की टिप्पणियों की बाढ़ आ गई। तस्वीरें देखने वालों ने टिप्पणी की, ‘आप क्या कर रही हैं, चाची?’, ‘मुझे इकार्डी के लिए खेद है’, और ‘यह सब क्या चल रहा है आंटी?’ पिछले महीने तलाक की घोषणा करनेवाले और बाद में उनसे मिलते रहनेवाले मौरो इकार्डी और वांडा नारा जहां सुर्खियों में बने हुए हैं, वहीं वांडा नारा भी अपनी पोस्ट से सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में वांडा नारा ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया। गैलाटसराय के स्टार खिलाड़ियों में से एक मौरो इकार्डी और वांडा नारा ने तीन महीने पहले घोषणा की थी कि वे तलाक ले लेंगे। उसने कहा, ‘मैं मौरो से अलग हो गई हूं। अलगाव की घोषणा के बाद, चोट लगने के बाद अर्जेंटीना में इलाज के लिए गए मौरो इकार्डी ने वांडा नारा से कई बार मुलाकात की थी। मौरो इकार्डी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, जिसमें वह और वांडा नारा गले मिल रहे हैं। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि इन मुलाकातों के बाद दंपति के बीच सुलह हो गई है, लेकिन यह विषय अभी भी अनिश्चित है। अपनी कामुक मुद्राओं के कारण सुर्खियां बटोरने वाली वांडा नारा ने कहा, ‘सच तो यह है कि मुझे लड़ाई-झगड़ा बिल्कुल पसंद नहीं है। चाहे कुछ भी हो जाए, हम एक परिवार हैं। आप मुझे और उसे कई बार साथ में देखेंगे।’
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार

स्याही