अमिताभ श्रीवास्तव
अभी आईपीएल शुरू नहीं हुआ है और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर बैन लगा हुआ है। हार्दिक पहला मैच नहीं खेलनेवाले। यदि वे मुंबई इंडियंस के कप्तान न भी बनाए जाते या वो किसी अन्य टीम से खेलते तब भी पहला मैच वो नहीं खेल सकते थे। आखिर ऐसी क्या वजह है कि हार्दिक पंड्या पर बैन लगाया गया है? दरअसल, उन पर पहले से ही एक मैच का बैन लगा हुआ है। ऐसे में आईपीएल २०२५ में मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर सकते हैं। बस इसी सवाल के साथ हर कोई इस बात से हैरान है कि अभी तो आईपीएल शुरू भी नहीं हुआ और न ही ऑक्शन हुआ है, तो क्यों हार्दिक पर एक मैच का बैन लगाया गया है और वो भी एडवांस में?
दरअसल, हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करते हुए आईपीएल २०२४ में आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा है। आईपीएल द्वारा पिछले सीजन के बाद जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, कप्तान हार्दिक पंंड्या का आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, जिसके बाद पंंड्या पर ३० लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और टीम के अगले मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया। हार्दिक पंंड्या के अलावा मुंबई इंडियंस ने आईपीएल २०२५ के लिए जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया। बुमराह मुंबई इंडियंस की रिटेंशन की पहली पसंद रहे, जिन्हें १८ करोड़ रुपए में टीम में बरकरार रखा गया। सूर्या, रोहित और तिलक को मुंबई इंडियंस ने १६.३५ करोड़ रुपए, १६.३० करोड़ रुपए और ८ करोड़ रुपए क्रमश: में अपने साथ रखा। मुंबई की टीम के पास अब एक आरटीएम कार्ड बचा है, जिसका वह अनवैâप्ड प्लेयर को खरीदने में उपयोग कर सकती है। मुंबई की टीम आईपीएल २०२५ ऑक्शन में ४५ करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरेगी। मुंबई इंडियंस का आईपीएल २०२४ में भी निराशाजनक प्रदर्शन रहा। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम पिछले सीजन ४ ही मैच जीत सकी और १० मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की टीम ८ अंक हासिल कर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी।
१.६४ लाख में बिक रहा विराट बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया मैदान पर है और यहां विराट कोहली का बोलबाला है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पैंâस में विराट कोहली सबसे पहली पसंद है। कोहली की लोकप्रियता कुछ ऐसी है कि उनके नाम पर ही क्रिकेट की कई सारी वस्तुएं ऊंचे दामों में भी लोग खरीद लेते हैं। अब देखिए न वहां विराट कोहली ब्रांड का बल्ला इतना महंगा बिक रहा है कि कोई भी हैरान रह जाएगा। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि ग्रेग चैपल क्रिकेट सेंटर में विराट कोहली का बल्ला २,९८५ डॉलर्स में बिक रहा है। इस राशि को भारतीय रुपयों में गणना करेंगे तो करीब १.६४ लाख रुपए होता है। किंग कोहली के बैट की कीमत लाखों रुपयों में होने के पीछे की एक मुख्य वजह इन बल्लों पर लोगों को उनका ऑटोग्राफ भी मिल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कोहली देश के लिए जिस बल्ले से खेलते हैं, उसकी कीमत करीब ५५ हजार रुपए है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उसी बल्ले को करीब तीन गुने दाम में बेचा जा रहा है। ऐसा नहीं है कि दाम अधिक होने की वजह से लोग इस बल्ले को खरीद नहीं रहे हैं। यहां उन बल्लों की जबर्दस्त मांग भी देखी जा रही है। विराट कोहली यूं भी वर्तमान क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, उनकी पैंâस फॉलोइंग बेशुमार है। उनकी तुलना में कोई भी टीम इंडिया का खिलाड़ी इतना लोकप्रिय नहीं है, जितने कोहली हैं। यही वजह है कि विराट चीजों को खरीदने के प्रति लोगो में एक अलग ही क्रेज है।