मुख्यपृष्ठस्तंभआउट ऑफ पवेलियन : पॉप स्टार की रहस्यमय हत्या ...नशे के बीच...

आउट ऑफ पवेलियन : पॉप स्टार की रहस्यमय हत्या …नशे के बीच फंसा मामला

अमिताभ श्रीवास्तव

अर्जेंटीना के लियाम पेन को कौन नहीं जानता। मशहूर पॉप स्टार पेन की लोकप्रियता ऐसी थी कि उनके हर इवेंट में लोग दीवानों की तरह झूमते थे। लोग पेन को प्यार करते थे और जब उनकी मौत की खबर फैली तो पूरा देश स्तब्ध रह गया। जांच में अब तक पता नहीं चल सका है कि लियाम पेन की हत्या हुई या यह केवल दुर्घटना थी। हालांकि, इस मामले में पांच लोगों को संदिग्ध मानकर पकड़ा गया है। एक तरफ माना जा रहा है कि लियाम नशे में चूर था। ड्रग्स, कोकीन और शराब का वो शौकीन था, मगर दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि जब उसकी मौत हुई तब उसके शरीर में ऐसे कोई तत्व नहीं पाए गए।
पेन की मौत के मामले में पांच लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। इन लोगों में पॉप स्टार के दोस्त रोजर नोरेस और होटल के कर्मचारी भी शामिल हैं। दो लोगों को तो हिरासत में ले लिया गया है। लियाम के दोस्त रोजेलियो ने कहा था कि वे संगीतकार की हत्या से लगभग एक घंटे पहले होटल से चले गए थे और उन पर हत्या का आरोप गलत तरीके से लगाया गया है। रोजेलियो पर देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लियाम पेन की मौत बालकनी से गिरने पर हुई ऐसा बताया जा रहा है। मामला रहस्यमयी है, क्योंकि एक व्यवसायी नोरेस ने बताया कि जिस दिन लियाम की मृत्यु हुई उस दिन वह अच्छे मूड में थे और पूरी तरह से संतुलित थे। दूसरी तरफ ब्रायन पैज नामक वेटर ने कथित तौर पर गायक के साथ ड्रग्स लेने की बात स्वीकार की थी, उस पर भुगतान के लिए मादक पदार्थ की आपूर्ति करने का आरोप लगाया गया था। होटल के एक कर्मचारी एजेकिएल पेरेरा पर भी कथित तौर पर ड्रग्स की आपूर्ति करने का आरोप लगाया गया था। कासासुर पलेर्मो होटल के प्रबंधकों गिल्डा मार्टिन और एस्टेबन ग्रासी पर कथित तौर पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इन पांच लोगों को कथित तौर पर अर्जेंटीना की एक अदालत में पेश होने के लिए बुलाया गया है। पोस्टमार्टम में पाया गया कि उनकी मृत्यु पालेर्मो के स्मार्ट पड़ोस में स्थित कासासुर होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने के कारण हुए बाह्य रक्तस्राव और चोटों के कारण हुई थी। मगर यह एक हत्या मानी जा रही है।

कौन है बांग्लादेशी अंपायर?
जिसने टीम इंडिया को हरवा डाला
टीम इंडिया मैच को बचा नहीं सकी। इस हार का सबसे बड़ा कारण बांग्लादेश है। उसके अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को गलत तरीके से आउट दिया और टीम मैच हार गई। दरअसल, यशस्वी क्रीज पर ऐसे टिक गए थे कि लगने लगा था यह मैच हिंदुस्थान ड्रा करा सकता है। मगर यशस्वी को पूरी तरह गलत आउट दिया गया। वो २०८ गेंदों पर ८४ रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस ने लेग साइड में एक शॉट बॉल फेंकी थी, जिस पर जायसवाल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन ये गेंद उनके बल्ले पर नहीं लगी और विकेटकीपर के हाथों में चली गई। लेकिन मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने उन्हें आउट नहीं दिया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लेने का फैसला किया। इसके बाद मुकाबले में थर्ड अंपायर की भूमिका निभा रहे बांग्लादेश के शर्फुद्दौला ने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया, लेकिन स्निकोमीटर में कोई भी हरकत देखने को नहीं मिली। आमतौर पर स्निकोमीटर में कोई भी हरकत ना होने पर बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया जाता है, लेकिन शर्फुद्दौला ने ऐसा नहीं किया, उन्होंने कई एंगल से इस विकेट का रिप्ले देखा और वीडियो में डिफलेक्शन को देख कर आउट का पैâसला दिया। जायसवाल को आउट देते हुए थर्ड अंपायर ने कहा, ‘मैं देख सकता हूं कि गेंद दस्तानों से छू गई है। जोएल, तुम्हें अपना पैâसला बदलना होगा।’ जिसके बाद मैदानी अंपायर को उन्हें आउट देना पड़ा।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार

स्याही