मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : टेनिस सुंदरी पर लगा आरोप बाडोसा की आंख...

आउट ऑफ पवेलियन : टेनिस सुंदरी पर लगा आरोप बाडोसा की आंख से क्यों चिढ़ा चीन?

अमिताभ श्रीवास्तव
अब क्या आप अपनी आंख मिचमिचाएं भी नहीं? चीन में हैं तो क्या आंख खुली रखें? क्या आंख बंद कर कोई तस्वीर भी न खिंचवाए? मामला बड़ा दिलचस्प है। हाल ही में चायना ओपन के वक्त टेनिस सुंदरी पाउला बाडोसा एक बड़े आरोप में घिर गर्इं। उनकी आंख से चीन चिढ़ गया। कई सवालों को हवा मिल गई, जो पूरी दुनिया में बहने लगी है।
दरअसल, बाडोसा की एक तस्वीर ने चीन की आंख तरेर दी। सोशल मीडिया पर नस्लवाद को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ। यह इतना बड़ा हो गया कि बेचारी टेनिस खिलाड़ी पाउला बाडोसा को प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
मामला कुछ ऐसा है कि स्पैनिश टेनिस स्टार बाडोसा अपने कोच के साथ डिनर पर थीं। वो चाइना ओपन में हिस्सा ले रही थीं। डिनर पर उसने अपनी एक तस्वीर खिंचवाई और सोशल मीडिया पर साझा कर दी।
कोच पोल टोलेडो के इस चित्र में टेनिस खिलाड़ी बाडोसा रेस्तरां में बैठे हुए अपनी आंखों के सामने चॉपस्टिक पकड़े हुए दिखी। बस इससे मामला गरम हो गया। बैडोसा पर आरोप लगाया कि उन्होंने चीन में रहते हुए नस्लवादी इशारे के तहत चॉपस्टिक से अपनी आंखें पीछे खींच ली थीं। ज्ञात हो कि चीनी लोगों की आंखें छोटी होती हैं और अधिकतर लोगों में वो दिखाई तक भी नहीं देती। लोगों को लगा उसने चीनी समाज को चिढ़ाने के लिए ऐसी फोटो खिंचवाई है यानी मजाक उड़ाया है। बस फिर क्या था। उस पर लगातार नस्लवादी होने का आरोप लगाया जाने लगा। पूर्व विश्व नंबर २ खिलाड़ी बाडोसा को यह समझ आते ही उसने तुरंत इसका खंडन भी किया, मगर खंडन माने कौन?
२६ वर्षीय बाडोसा ने ऑनलाइन लिखा, ‘ओह नहीं, कृपया इसे इस तरह न समझें। कभी नहीं सोचा था कि इसकी इस तरह से व्याख्या की जाएगी, हम एशियाई लोगों की नकल भी नहीं कर रहे थे। मैं अपने चेहरे और झुर्रियों के साथ खेल रही थी। मुझे एशिया बहुत पसंद है, वह मेरे पसंदीदा जगहों में से एक है और मेरे बहुत सारे एशियाई दोस्त हैं। वे बहुत दयालु हैं।’ इसके बाद बाडोसा ने ‘एक्स’ पर माफी मांगी, मगर लोग मान ही नहीं रहे, कह रहे कि ‘बाडोसा वाकई बेवकूफ है। यह बहुत शर्मनाक है। क्या उसने और उसके दिमाग ने इसे सार्वजनिक करने से पहले सोचा? शर्मनाक बात है। लोग लिख रहे हैं कि २०२४ में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है। उसे इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’ टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास की गर्लप्रâेंड बाडोसा चायना के वुहान ओपन में सेमीफाइनल मैच हार गई थीं। इस ओपन को अमेरिकन कोको गॉफ ने जीता।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार