अमिताभ श्रीवास्तव
पूरी दुनिया में जिसके चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, ऐसी महिला मुक्केबाज की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि वो औरत नहीं, बल्कि मर्द है। पेरिस ओलिंपिक २०२४ में ६६ किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली अल्जीरियाई खिलाड़ी इमान खलीफ को लेकर एक बार फिर जेंडर विवाद सामने आया है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इमान खलीफ जैविक रूप से पुरुष हैं क्योंकि उनके शरीर में एक्सवाई गुणसूत्र मिला है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मर्दों के शरीर में गर्भावस्था जैसे शारीरिक लक्षण नहीं होते हैं। वे ५-अल्फा रिडक्टेस की कमी से प्रभावित हैं। जो पुरुषों में पाया जानेवाला एक यौन विकास विकार है। ये जानकारी एक पत्रकार ने इमान की मेडिकल रिपोर्ट देखकर स्पष्ट की है, जिसके बाद हर तरफ विवाद पैदा हो गया।
पेरिस में खेले गए ओलिंपिक के दौरान इमान के जेंडर की पहचान तब चर्चा में रही जब उनकी विरोधी ने अपना मुक्केबाजी मैच यह कहकर छोड़ दिया कि वो मर्द हैं। इसके बाद यह विवाद पूरी दुनिया में छा गया। हालांकि, वही ओलिंपिक मेडल भी जीतीं क्योंकि उन्हें औरत ही माना गया। इसके बाद से इमान के खिलाफ संदेह की नजर रखी जाने लगी। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय ब्राजीली संघ (आईबीए) ने पहले ही इमान पर महिला प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने उनके कानूनी दस्तावेजों का हवाला देते हुए उन्हें महिलाओं के वर्ग में भाग लेने की जानकारी दी। यह समिति इस फैसले की आलोचना का कारण भी बनी। असल में कई लोगों ने आयसोई के इस नियम पर सवाल उठाया, जिसके अनुसार केवल कानूनी संपत्ति के आधार पर ही पहचान तय की जाती है। अब जबकि रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि वो मर्द हैं तो एक बार फिर उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें मर्द माना जाएगा या नहीं? और यदि ऐसा होता है तो उनसे ओलिंपिक पदक छीना जाएगा या नहीं?
बीच मैच में गिरी बिजली
एक की मौत
पांच घायल
प्राकृतिक आपदा पर किसी का जोर नहीं चलता और यह पूरी दुनिया में घटता ही रहता है। अब देखिए न, फुटबॉल का मैच चल रहा था कि अचानक आसमानी बिजली चमकी और गिर गई। इस बिजली की चपेट में छह खिलाड़ी आए, जिसमें एक की मौत हो गई और पांच बुरी तरह से झुलस गए हैं।
जी हां, पेरू में फुटबॉल मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जहां एक लाइव मैच के दौरान बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य खिलाड़ी घायल हो गए। ३९ साल के फुटबॉलर जोस ह्यूगो डे ला क्रूज मेजा पर आसमान से आफत बरसी, जिसके चलते उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। बता दें कि यह हादसा चिलका में स्थानीय क्लब जुवेंटुड बेलाविस्टा और फैमिलिय चोका के मुकाबले के दौरान हुआ।
आसमानी बिजली गिरने से पहले रेफरी ने खेल रोक दिया था क्योंकि मैदान पर बादल छाए हुए थे और गड़गड़ाहट तेज हो गई थी। इस दौरान सिर्फ २२ मिनट का ही खेल हो पाया था और जुवेंटुड बेलाविस्टा २-० से आगे चल रहा था। खेल रुकने के कुछ ही पलों बाद जुवेंटुड बेलाविस्टा के डिफेंडर जोस पर बिजली गिरी, जिसके बाद वो वहीं पर जमीन पर मुंह के बल गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि खेल रुकने के बाद खिलाड़ी डगआउट की तरफ जा रहे थे, तभी बिजली गिरी और एक साथ कई खिलाड़ी अचानक गिर पड़े। वहीं इस दौरान कुछ खिलाड़ी उठने की कोशिश कर रहे थे। गोलकीपर जुआन चोका लैक्टा भी इस हादसे की चपेट में आए और बुरी तरह झुलस गए। मौके पर एंबुलेंस न होने के कारण चोका को टैक्सी से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य खिलाड़ी २४ वर्षीय क्रिस्टियन सीजर पिटुय काहुआना के अलावा एक १६ साल और एक १९ साल का खिलाड़ी भी घायल हुए थे। बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर है। इस घटना के बाद मैच को रद्द कर दिया गया। यह पहला मौका नहीं है जब फुटबॉल के मैदान पर इस तरह की कोई घटना हुई हो। इस साल की शुरुआत में इंडोनेशिया में इसी तरह की एक घटना के बाद यह त्रासदी हुई थी, जहां एक दोस्ताना मैच के दौरान बिजली गिरने से ३५ वर्षीय सेप्टियन राहरजा की मौत हो गई थी।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)