मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : शतरंज की दुनिया का जहरीला कांड ...क्या वो...

आउट ऑफ पवेलियन : शतरंज की दुनिया का जहरीला कांड …क्या वो जहर देकर मार डालना चाहती थी?

अमिताभ श्रीवास्तव

शतरंज की दुनिया में ऐसा शायद ही कभी हुआ हो कि कोई खिलाड़ी अपनी प्रतिद्वंद्वी को जहर देकर मार डालना चाहती हो। उसने ऐसा किया था मगर जांच में कोई आरोप सिद्ध न हो सका और वो बरी हो गई। जी हां, सीसीटीवी वैâमरे पर एक शतरंज खिलाड़ी को प्रतिद्वंद्वी के बोर्ड में पारे के साथ जहर मिलाते हुए पकड़ा गया था, मगर अभियोजन पक्ष द्वारा मामला वापस ले लिए जाने के बाद उसे छोड़ दिया गया। इस खौफनाक फुटेज में ४० वर्षीय रूसी शतरंज खिलाड़ी अमीना अबकारोवा को उस स्थान पर जहरीला रसायन पैâलाते हुए दिखाया गया, जहां उनकी प्रतिद्वंद्वी को टूर्नामेंट मैच के लिए बैठना था। बाद में उनकी प्रतिद्वंद्वी ३० वर्षीय उमायगानत ओसमानोवा की पिछले अगस्त में दक्षिणी रूस में दागेस्तान शतरंज चैंपियनशिप में खेलते समय बेहोश होकर गिर जाने से मृत्यु हो गई। दरअसल, फुटेज में अबकारोवा को टूर्नामेंट कक्ष में जाते हुए तथा अपने प्रतिद्वंद्वी के बोर्ड के पास जाने से पहले इधर-उधर देखते हुए पाया गया था। फिर वह बोर्ड पर एक गहरे भूरे रंग का पाउडर, जिसे पारा समझा गया, ब्रश से लगाती हुई दिखाई दी तथा उसे शतरंज के एक मोहरे से चारों ओर पैâला देती है। अबकारोवा को तब गिरफ्तार किया गया जब डॉक्टरों ने पाया कि उमायगानत को जहर दिया गया था और टूर्नामेंट स्थल के सुरक्षा फुटेज की समीक्षा से पता चला कि अबकारोवा ने छेड़छाड़ की है। लेकिन अब यह सामने आया है कि अबकारोवा को कभी भी दंडित नहीं किया गया, न ही उस पर औपचारिक आरोप लगाया गया और न ही उसे अदालत में ले जाया गया, जबकि जांचकर्ताओं ने निर्धारित किया था कि पीड़िता की चोटें इतनी गंभीर नहीं थीं। रूसी मीडिया के अनुसार, चूंकि अबकारोवा को जहर दिए जाने के बाद उसके स्वास्थ्य पर कोई दीर्घकालिक प्रभाव नहीं पड़ा, इसलिए उसे बताया गया कि मामला स्थगित कर दिया गया है।

करोड़पति किशन का रहस्य
कहां से कमाते हैं इतना पैसा?
न वो टीम में हैं और न ही फिलवक्त उनका बल्ला चल रहा है बावजूद क्रिकेट का यह युवा खिलाड़ी करोड़पति है और लगातार पैसा कमा रहा है। कहां से आ रहा है इतना पैसा कि वो अपने महंगे शौक पूरे करता जा रहा है? जी हां, बात कर रहे हैं ईशान किशन की। इस बल्लेबाज को महंगी गाड़ियों में घूमने का काफी शौक है। उनके पास बीएमडब्ल्यू ५ सीरीज, मर्सिडीज-बेंज सी क्लास और फोर्ड मुस्तांग जीटी जैसी लक्जरी गाड़ियां उपलब्ध हैं। ईशान का ड्रेसिंग सेंस भी काफी खर्चीला है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान कमाई के मामले में भी सबसे आगे हैं। खेल हलकों की चर्चा की मानें तो इस खिलाड़ी का नेटवर्क ६२ करोड़ रुपए के आसपास है। इस खिलाड़ी की कमाई आईपीएल से भी अच्छी-खासी हो जाती है। आईपीएल-२०२४ तक मुंबई इंडियंस ईशान किशन को १५.२५ करोड़ रुपए दे रही थी, लेकिन अब आईपीएल-२०२५ के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें ११.२५ करोड़ रुपए देने का पैâसला किया है। बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बावजूद भी ईशान किशन की कमाई घरेलू सीरीज से भी हो जाती है। दिलीप ट्रॉफी खेलने के लिए ईशान किशन को ६० हजार रुपए प्रतिदिन दिए जाते हैं। इसके अलावा यह बल्लेबाज ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी कमाई कर लेता है। सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छी पैâन फॉलोइंग होने के कारण कंपनियां इन्हें विज्ञापन करने का ऑफर देती हैं। ईशान किशन की ब्रांड वैल्यू में भी काफी उछाल देखने को मिला है। पिछले २ सालों में उनकी पैâन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ी है। इंस्टाग्राम पर ईशान को ७.३ मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जिसका फायदा उन्हें विज्ञापन करने के लिए भी मिलता है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार