मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : क्या साजिश का शिकार हुए राहुल?

आउट ऑफ पवेलियन : क्या साजिश का शिकार हुए राहुल?

अमिताभ श्रीवास्तव

वो आउट नहीं थे। एक बार फिर अंपायरों ने साजिश के तहत टीम इंडिया के जमे हुए बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। हाल ही में ऋषभ पंत को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसे ही आउट देकर टीम इंडिया को संकट में डाल देने की चाल चली गई थी। इसे मानवीय भूल नहीं, बल्कि सीधे-सीधे टीम इंडिया के खिलाफ की जा रही अंपायरिंग कही जाएगी। पर्थ का टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए घातक बनता जा रहा है। लंच से पहले ही मात्र ५१ रनों पर चार विकेट गिर गए थे। इन विकेटों में राहुल का विकेट अंपायरों ने लिया। जी हां, हिंदुस्थानी फैंस तो यही कह रहे हैं। जब राहुल आउट हुए तो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ मैसेज किए जाने लगे। यहां तक कि थर्ड अंपायर द्वारा दिखाए जाने वाले फुटेज को भी बारीकी से दिखाया जाने लगा, जिसमें राहुल नॉट आउट दिख रहे हैं। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया को चौथा झटका सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रूप में लगा है। हालांकि, गेंद उनके बल्ले से लगी थी या पैड से इस पर खिलाड़ियों के बीच असहमति नजर आई। यही नहीं, अंपायर की तरफ से आउट दिए जाने के बाद केएल राहुल भी ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटते हुए नाखुश नजर आए। विपक्षी टीम की तरफ से लिए गए रिव्यू में भी ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उनका बल्ला गेंद से टकराने के बजाय उनके पैड से पहले टकराई हो, लेकिन अंपायर का निर्णय सर्वमान रहा और राहुल को निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा। केएल राहुल के आउट दिए जाने के बाद अंपायर के फैसले से भारतीय फैंस काफी निराश हैं। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। पर्थ टेस्ट की पहली इनिंग्स में पारी का आगाज करते हुए केएल राहुल ने कुल ७४ गेंदों का सामना किया। इस बीच वह ३५.१३ की स्ट्राइक रेट से २६ रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले। मगर इसे साजिश बताया जा रहा है। रिचर्ड केटलबरो और क्रिस गफानी अंपायरिंग कर रहे हैं। जो क्रमश: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से संबंध रखते हैं। और थर्ड अंपायर हैं सैम नौगाजस्की, जो ऑस्ट्रेलिया के हैं। उन्होंने ही मैदानी अंपायर का निर्णय पलटा। अब यह साफ जाहिर होता है कि टीम इंडिया की डूबती नैया पर इस कंगारू अंपायर ने और बोझ डाल दिया राहुल का विकेट खाकर। बहरहाल, पहले दिन ही बुमराह की कप्तानी वाली टीम बुरी तरह लड़खड़ा चुकी है।
सुरसाई गलती के मुंह में कोहली
ये गलती सुरसा की तरह है, जिसके मुंह में विराट कोहली जा फंसे हैं। कोहली में ऐसी कोई ताकत नहीं दिख रही है कि वो सुरसा के इस मुंह से बाहर निकल पाएं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही कोहली को सफलताएं मिली हैं, भले ही कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हों किंतु उनकी एक कमजोरी उनके करियर को खा रही है। वह भी उस मुकाम पर, जहां वे संन्यास के गलियारे में खड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब वो खेलने उतरे तो जमकर स्वागत किया गया। स्टेडियम तालियों की आवाज से गूंज उठा। माना जा रहा था कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की नैया के वो ही खेवनहार होंगे मगर मात्र पांच रन बनाकर वो आउट हो गए। हेजलवुड के शिकार बने कोहली ने वही गलती दोहराई, जो अब तक वे कई मैचों में कर रहे थे। पूरा क्रिकेट जगत जान चुका है कि कोहली को कैसे आउट करना है और कोहली अब तक नहीं जान पाए हैं कि वो अपनी इस गलती का क्या तोड़ निकालें। एक बार फिर कोहली स्लिप में कैच कर लिए गए। कोहली को जोश हेजलवुड ने स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा, विराट केवल ५ रन ही बना सके। कोहली को हेजलवुड ने शॉर्ट पिच गेंद से छकाकर स्लिप में कैच आउट करने में सफलता हासिल की। दरअसल, ऑफ स्टंप की बैकऑफ लेंथ की गेंद को विराट भांप नहीं पाए, कोहली पहले गेंद को खेलने की कोशिश नहीं करना चाहते थे। लेकिन अतिरिक्त उछाल के चलते गेंद बल्ले पर लग गई और स्लिप में चली गई। जहां उस्मान ख्वाजा ने एक आसान सा वैâच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया। एक बार फिर किंग कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर स्लिप में वैâच कर लिए गए। इधर काफी समय से विराट कोहली स्लिप में वैâच आउट हो रहे हैं। वो अभ्यास में भी अपनी गलती पर काम करते हैं मगर मैच में वही गलती दोहराते हैं। ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद को मारने का लालच कोहली के करियर पर भारी पड़ सकता है। वो पिछले दो सालों में इस तरह बीसियों बार आउट हो चुके हैं। अब तो हरेक गेंदबाज जान गया है कि कोहली को आउट करना है तो गेंद बाहर फेंको। कोहली लालच में फंस जाते हैं और अपना विकेट सस्ते में सौंप देते हैं। यदि ऐसा ही रहा तो ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद टीम इंडिया प्रबंधन उनके खिलाफ गंभीर हो सकता है। उन्हें टीम से बाहर भी कर सकता है। यदि वे बाहर हुए तो उनके दोबारा लौटने के अवसर लगभग खत्म हो जाएंगे। याद रहे कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक पोर्ट ऑफ स्पेन में जुलाई २०२३ में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था, उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में ११७ रन बनाए थे। तब से लेकर कोहली अब तक शतक नहीं लगा पाए हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार