अमिताभ श्रीवास्तव
टेनिस सुंदरी एम्मा राडुकानु पिछले दिनों जब एक टूर्नामेंट के दौरान अचानक रेफरी की कुर्सी के पीछे दुबककर रोने लगीं तो सब हैरान रह गए थे। दरअसल, वो परेशान हो चुकी थीं, एक ऐसे व्यक्ति से जो लगातार उनका पीछा कर रहा था। अपना मैच भी वो हार गर्इं ऊपर से उस व्यक्ति ने उनकी नींद हराम कर रखी थी। उक्त व्यक्ति को दुबई में पकड़ लिया गया, उसे टेनिस मैचों से बैन भी कर दिया गया, मगर यह किस्सा शांत नहीं हुआ क्योंकि एम्मा के पूर्व प्रशिक्षक ने आरोप लगाया है कि दुबई में बैन कर दिए गए उस पीछा करनेवाले व्यक्ति ने दुनिया भर में कई टूर्नामेंटों में उनका पीछा किया था। रोमन केलेसिक जिन्होंने अस्थायी आधार पर राडुकानू के साथ काम किया है, ने दावा किया है कि पिछले महीने में उस व्यक्ति ने सिंगापुर, यूएई और कतर में उनका पीछा किया था। दुबई में रहनेवाली केलेसिक ने बताया कि सोमवार को यह प्रशंसक शारीरिक रूप से उनके करीब आ गया था और जब वे सेल्फी के लिए पोज दे रहे थे, तो उसने गले लगाना शुरू कर दिया था। क्रोएशियाई मीडिया में छपे एक लेख में केलेसिक ने कहा, ‘तो यह एक डरावनी कहानी है।’ यह आदमी उसका सिंगापुर तक पीछा करता रहा। फिर अबू धाबी तक, जहां मैं उसके साथ थी। फिर दोहा में, अब दुबई में हमने उसे देखा। दरअसल, वह व्यक्ति एम्मा को पसंद करता है और उनके साथ पोज लेना चाहता था।
टीम इंडिया हारेगी
बाबा ने भविष्यवाणी क्यों की?
महाकुंभ की उपज आईआईटीएन बाबा इन दिनों सुर्खियां खोज रहे हैं और इससे बड़ा मौका क्या मिलता जब उन्होंने टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान के आज के मैच में टीम इंडिया की हार का दावा किया है। यह ऐसा मौका है जो इस तथाकथित बाबा के भविष्य का भी निर्धारण कर देगा। आखिर, क्यों की भविष्यवाणी? वो भी अपने ही देश की हार की? जितने लोग इस बाबा को जानते हैं वे मानते हैं कि बाबा को मीडिया में रहने का शौक है। खुद को भगवान माननेवाले इस बाबा ने पिछले दिनों टीम इंडिया हारेगी ऐसा कहकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी चलाई है। हालांकि, यह एक अंधी भविष्यवाणी है, जिसमें यदि बाबा सफल हुए तो वो अपनी जमीन बना लेंगे और असफल हो गए तो उनकी जमीन खिसक जाएगी। ऐसा रिस्क क्यों लिया बाबा ने? दरअसल, अभय नामक यह बाबा वाचाल बहुत है। बहुत जल्द प्रसिद्धि के लिए परेशान इन बाबा का मस्तिष्क अस्थिर है। हालांकि, उनकी बातें लोगों को आकर्षित कर रही हैं, मगर वे कुछ अधिक ही उत्साहित हैं। यह अति उत्साह उनके लिए खतरनाक भी हो सकता है। आज के मैच में यह तो सही है कि टीम इंडिया अपनी कमजोर गेंदबाजी के साथ मैदान पर होगी और पाकिस्तान के साथ उसका मुकाबला बड़ा रोचक होगा, किंतु इसके परिणाम यदि बाबा के कथन के विपरीत आए तो बाबा की लुटिया डूब जाएगी। ऐसा नहीं होता है तो बाबा की चांदी अवश्य होगी और इसी कारण बाबा ने यह एक जुआ खेला है।