अमिताभ श्रीवास्तव
यह एक ऐसा भावनात्मक मामला है, जिसने फुटबॉल के लिए धड़कने वाले दिल को ही फुटबॉल से अलग कर दिया। वो फुटबॉल सुंदरी थी। सबसे खूबसूरत इस खिलाड़ी को अब अपने खेल से नफरत हो गई। एना मारिया मार्कोविक फुटबॉल से दूर हो गर्इं। २५ वर्षीय मार्कोविक को अक्सर कुछ लोग ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर’ कहते हैं। उन्होंने एक रोते हुए वीडियो में चौंकाने वाली बात स्वीकार की थी कि उन्हें ‘फुटबॉल से नफरत है।’ उन्होंने यह क्लिप अपने प्रेमी और फुटबॉलर टॉमस रिबेरो को अलविदा कहते हुए पोस्ट की, जिन्होंने फारेन्से के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिया था। ब्रागा छोड़ने के बाद इस खूबसूरत खिलाड़ी ने अब अपने लिए बदलाव कर लिया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि वह आपसी सहमति से अपना अनुबंध समाप्त करने से पहले एक खिलाड़ी के रूप में ‘विकसित’ हो चुकी हैं। मार्कोविक ने सोशल मीडिया पर क्लब में बिताए समय की तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर अपना बयान साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘कभी-कभी चीजें योजना के अनुसार नहीं होतीं। सिर्फ आधे सीजन के बाद मैंने एससी ब्रागा छोड़ने का पैâसला किया। यह उतार-चढ़ाव से भरी एक छोटी लेकिन गहन यात्रा थी, लेकिन इस यात्रा में मैं एक फुटबॉलर के रूप में काफी आगे बढ़ने और विकसित होने में सक्षम रही।’
पोर्न ऐप से एप्पल हुआ नाराज
ऐप की दुनिया में यह भी होना था, जिसने न केवल कंपनी को परेशान कर दिया है, बल्कि संचार क्रांति में इस तरह की घुसपैठ ने तकनीकी दुनिया को हिला दिया है। दरअसल, आई फोन बनाने वाली कंपनी एप्पल इन दिनों यूरोपीय संघ से काफी नाराज है। इसकी वजह एक एडल्ट ऐप ‘हॉट टब’ है, जिसे हाल ही में यूरोप में लॉन्च किया गया है। यह ऐप ‘अल्टस्टोर पाल’ नामक एक ऑप्शनल ऐप मार्वेâटप्लेस पर उपलब्ध कराया गया है, जिसे यूरोप के डिजिटल मार्केट एक्ट के तहत शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य बड़ी टेक कंपनियों पर कंट्रोल रखना और यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर्स से ऐप डाउनलोड करने की अनुमति देना है। इस कानून के कारण एप्पल को अपने ऐप स्टोर की सख्त नीतियों में ढील देनी पड़ी है, जिससे वह काफी नाराज है। एप्पल का कहना है कि इस तरह के नियमों से पोर्नोग्राफी, अवैध ड्रग्स और अन्य हानिकारक कंटेंट को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे यूजर्स को खासतौर पर बच्चों के लिए सुरक्षा जोखिम बढ़ जाएगा। एप्पल ने हाल ही में एक बयान जारी कर कहा कि वह इस तरह की हार्डकोर पोर्न ऐप्स से ईयू यूजर्स की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है, खासकर बच्चों की। कंपनी का कहना है कि इस तरह की ऐप्स से कंज्यूमर्स का भरोसा कमजोर होता है और एप्पल के इकोसिस्टम की विश्वसनीयता पर असर पड़ता है। उधर अल्ट स्टोर पाल ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि हॉट टब ‘दुनिया का पहला एप्पल-अप्रूव्ड पोर्न ऐप’ है। इस दावे को एप्पल ने सिरे से खारिज कर दिया और इसे पूरी तरह गलत जानकारी बताया।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)