मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : वो बिना कपड़ों के मैदान में क्यों घुसी?...

आउट ऑफ पवेलियन : वो बिना कपड़ों के मैदान में क्यों घुसी? …पहली बार हुआ जब किसी ने उसे नहीं पकड़ा

अमिताभ श्रीवास्तव

बीच मैच में ऐसे दृश्य कई बार देखने को मिले हैं, जब कोई महिला बिना कपड़ों के घुस आई हो। ऐसा करना दर्शकों के लिए प्रतिबंधित होता है। कोई यदि पकड़ा जाता है तो उसे जेल तक हो सकती है। मगर वो जब मैदान में घुसी वह भी बिना कपड़ों के तो खिलाड़ी उसे बस देखते रहे। किसी भी सुरक्षाकर्मी ने उसे दौड़कर नहीं पकड़ा, न ही मैदान से उसे बाहर किया, जबकि वो चाहती थी कि उसे पकड़ा जाए। इसके लिए वो एक बार बीच मैदान पर लेट भी गई बावजूद किसी ने भी उसे नहीं पकड़ा। अंतत: उसे खुद मैदान से बाहर हो जाना पड़ा। जब वो मैदान से बाहर निकली तब उसे सुरक्षा गार्डों ने पकड़ा।
दरअसल, ग्रे कप फाइनल के दौरान एक निर्वस्त्र महिला ने कनाडाई फुटबॉल लीग के प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया। ब्रिटिश कोलंबिया के वैंकूवर में बीसी प्लेस स्टेडियम में टोरंटो अरगोनाट्स और विन्निपेग ब्लू बॉम्बर्स के बीच सीजन का यह अंतिम मैच था। मुकाबले में एक महिला ने बीच में बाधा डालने का प्रयास किया। वो मैदान पर केवल एक कोट पहनकर दौड़ी। महिला हवा में हाथ हिलाती नजर आई और मैदान पर लेट भी गई। सोशल मीडिया पर सवाल उठा कि वो महिला कौन थी? क्यों निर्वस्त्र होकर अंदर गई? उसे पकड़ा क्यों नहीं गया? प्रत्युत्तर में हालांकि आयोजक की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला, मगर बताया जाता है कि आयोजक जानते हैं कि वो केवल सुर्खियां बटोरने मैदान में घुसी थी। यदि उसे पकड़ा जाता या दबोचा जाता तो मामला अधिक चर्चा में आता। कल को वो भले जेल भेज दी जाती, मगर एक स्टार के रूप में लोग उसे याद रखते।

होटल में आग, टीम जलने से बची
क्रिकेट जगत में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। शुक्र था कि टीम को बचा लिया गया। मामला पाकिस्तान के राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम का है, जो एक होटल में थी और होटल में आग लग गई। पांच महिला खिलाड़ी लगभग इस आग की चपेट में आ जाती यदि समय से उन्हें बचाया नहीं जा पाता तो। जी हां, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस हादसे के बाद कराची में राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप बीच में ही समाप्त कर दी। पीसीबी ने पांच टीम और उनके अधिकारियों के लिए होटल का एक पूरा तल बुक करा रखा था। होटल में आग लगने की घटना में पांच खिलाड़ी बाल-बाल बच गर्इं। खिलाड़ियों को कमरे की खिड़की तोड़कर बचाना पड़ा। घटना की चर्चा में पता चला कि जब आग लगी तो पांच खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटर और अधिकारी या तो मैच या फिर नेट सत्र के लिए नेशनल स्टेडियम में थे। जब आग लगी तब पांच खिलाड़ी अपने कमरों में थीं। इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों की कुछ संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
होटल में आग लगने की घटना के बाद पीसीबी ने एक बयान में कहा कि उसने कराची में राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट २०२४-२५ को खत्म करने का फैसला किया है।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार