मुख्यपृष्ठस्तंभआउट ऑफ पवेलियन : बच गए दादा

आउट ऑफ पवेलियन : बच गए दादा

अमिताभ श्रीवास्तव

टीम इंडिया के दादा उर्फ सौरव गांगुली एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दादा बर्धमान के एक इवेंट में शामिल होने जा रहे थे, तभी वे एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। गांगुली की कार का ये एक्सीडेंट दुर्गापुर एक्प्रेसवे पर हुआ है। एक तेज रफ्तार लॉरी ने गांगुली की कार को टक्कर मार दी। हालांकि, अच्छी बात यह है कि गांगुली को इस एक्सीडेंट में कुछ नहीं हुआ है और वो ठीक हैं। जिस वक्त लॉरी के साथ गांगुली की गाड़ी टकराई उस वक्त उनके ड्राइवर ने बचने के लिए जोरदार ब्रेक लगाए थे। तभी अचानक गांगुली के पीछे काफिले में चल रहीं सभी गाड़ियां उनकी कार से टकरा गर्इं। काफिले की कई गाड़ियां डैमेज भी हुई हैं, लेकिन बाद में थोड़ी देर इंतजार करने के बाद गांगुली बर्धमान में हो रहे समारोह के लिए निकल गए। जिस वक्त गांगुली की कार हाईवे से गुजर रही थी उस वक्त वहां बहुत तेज बारिश भी हो रही थी। तभी तेज रफ्तार लॉरी के साथ गांगुली की कार टकरा गई। इतना ही नहीं पीछे से भी उनकी गाड़ी को उन्हीं के काफिले की गाड़ी से टक्कर लगी, लेकिन अच्छी बात यह रही कि पूरी दुर्घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। बाद में गांगुली ने १० मिनट रोड पर इंतजार किया और वो बर्धमान यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक बार फिर निकल पड़े।
तलाक का सस्पेंस भगवान जाने
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक का सस्पेंस बना ही हुआ है। कोई कहता है तलाक हो गया, तो कोई कहता है होगा। मगर इस कह और कहे के बीच दोनों के इंस्टा मैसेज सस्पेंस पैदा करते हैं। मजा देखिए कि सबसे पहले युजवेंद्र चहल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘जितना मैं सोच सकता हूं। उससे कहीं ज्यादा भगवान ने मुझे बचाया है। मैं सिर्फ अंदाजा लगा सकता हूं, जब भगवान ने मुझे बताया है। मुझे तब उसके (खतरे) के बारे में अंदेशा भी नहीं था। मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद भगवान।’ युजवेंद्र चहल की इस पोस्ट के जवाब में इसके बाद धनश्री वर्मा भी रहस्यमयी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। धनश्री वर्मा ने भी अपनी पोस्ट के जरिए हर किसी को हैरान कर दिया है। धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘तनाव से लेकर खुशहाली तक, मैं सोच भी नहीं सकती थी कि भगवान ने वैâसे मेरी चिंताओं को खुशहाली में बदल दिया है। अगर आप आज किसी बात को लेकर तनाव में हैं, तो जान लें कि आपके पास एक विकल्प है। आप या तो चिंता करते रह सकते हैं या आप सब कुछ भगवान को सौंप सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना करना चुन सकते हैं। यह विश्वास रखने में शक्ति है कि भगवान आपकी भलाई के लिए सभी चीजों को एक साथ कर सकते हैं।’
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार