अमिताभ श्रीवास्तव
आखिर जन्नत में मौत कैसे हो सकती है? अजीब सवाल है, मगर सच है। दरअसल, वह जन्नत ही था जिसे पाने के लिए उसने अपनी सारी संपत्ति बेच दी थी। जी हां, अपनी बीवी के साथ जिंदगी भर समुद्र की लहरों पर रहने के ख्वाब को साकार किया था। बहामास के चमकते नीले पानी को देखकर गैरी और कैट वैनहॉक को अपनी किस्मत पर यकीन ही नहीं हुआ था। ब्रिटेन में अपनी सारी संपत्ति बेचने के बाद गैरी ने एक ३६ फीट की नौका खरीदी और दुनिया की परवाह किए बिना समुद्र में एक नया जीवन शुरू कर दिया। हालांकि, उसे नौकायन के बारे में कुछ भी नहीं पता था, लेकिन गैरी ने नौकायन सीखी। जोश और उत्साह के साथ अपने नए जीवन में उतरा, नौकायन सीखने के लिए पुस्तकों पर भरोसा किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पांच वर्षों तक गैरी और वैâट समुद्र की गहराई नापते रहे और अपने जीवन में खुश थे कि एक दिन अचानक दो हथियारबंद लुटेरे आधी रात को उनके जहाज पर चढ़ आए। इसके बाद उत्पन्न अफरा-तफरी के दौरान ५१ वर्षीय गैरी को नाव से उतार दिया गया और गोताखोरी स्कूल के पास ही उनकी हत्या कर दी गई, जहां वे दोनों काम कर रहे थे, डेक के नीचे, एक व्यक्ति ने वैâट को एक कोने में ले जाकर उसके सिर पर चांदी का टेप लपेट दिया, जिससे वह देख नहीं पा रही थी और मुश्किल से सांस ले पा रही थी। जैसे-तैसे वो भाग पाई मगर गैरी की हत्या हो चुकी थी। आज तक वो न्याय के लिए भटक रही है और उस कांड को वो जन्नत में मौत बताती है।
नया नास्त्रेदमस
नास्त्रेदमस विश्व विख्यात भविष्य वक्ता थे। अब एक नया नास्त्रेदमस पैदा हो गया है। दरअसल, यह ब्रिटेन के मशहूर भविष्यवक्ता हैं, जिन्हें ‘नए नास्त्रेदमस’ के नाम से जाना जाता है, नाम है क्रेग हैमिल्टन-पार्कर जिनकी एक और भविष्यवाणी सच साबित हुई है। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि एक तेल टैंकर बड़े हादसे का शिकार हो सकता है। ठीक सात दिन बाद ११ मार्च को उत्तरी सागर में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ जब मालवाहक जहाज एमवी सोलोंग ने स्टेना नामक अमेरिकी झंडे वाले तेल टैंकर को टक्कर मार दी। यह टैंकर १८,००० टन जेट फ्यूल लेकर जा रहा था। इस टक्कर के कारण भीषण आग और धमाके हुए, जिनका धुआं अंतरिक्ष से भी देखा गया। असल में क्रेग हैमिल्टन-पार्कर प्राचीन भारतीय भविष्यवाणी पद्धति नाड़ी ज्योतिष का उपयोग करते हैं। वे पहले भी कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी कर चुके हैं। उन्होंने कोरोना महामारी, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की सटीक भविष्यवाणी की थी। इस बार उन्होंने ४ मार्च को अपने यूट्यूब वीडियो में चेतावनी दी थी कि किसी जहाज या तेल टैंकर के साथ गंभीर दुर्घटना हो सकती है। भारत आकर सीखी इस विद्या के बाद से वो ब्रिटेन के सबसे सफल भविष्यवक्ता माने जाने लगे हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)